Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा, जानिए पटना का भाव
Petrol-Diesel Price Today in Patna: पटना में एक लीटर पेट्रोल के लिए 108.12 रुपये और एक लीटर डीजल के लिए 94.86 रुपये देने पड़ेंगे, जो एक दिन पहले के मुकाबले 32 पैसे और 30 पैसे ज्यादा है.
Petrol Diesel Price Update: बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत (Petrol-Diesel Price Hike) में इजाफा कर आम आदमी को झटका दिया है. तेल कंपनियों ने सोमवार को संशोधित कीमत जारी की. इसके साथ ही पटना (Patna) में पेट्रोल (Petrol) की कीमत में 32 पैसे और डीजल (Diesel) की कीमत में 30 पैसे का इजाफा कर दिया है.
अब पटना में एक लीटर पेट्रोल के लिए 108.12 रुपये चुकाने पड़ेंगे, जो एक दिन पहले की कीमत के मुकाबले 32 पैसे ज्यादा है. वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 94.86 रुपये देने पड़ेंगे, जो एक दिन पहले की कीमत के मुकाबले 30 पैसे ज्यादा है. गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज हुई थी. 26 मार्च को पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे और डीजल की कीमत में 30 पैसे की कमी आई थी.
हर दिन जारी होती है नई कीमत
दरअसल, तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमत में उतार चढ़ाव के आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी करती है. यानी वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी और मंदी का असर सीधे आम आदमी पर पड़ता है. गौरतलब है कि डब्ल्यू टी आई क्रूड 0.19% की मामूली तेजी के साथ काम कर रहा है. वहीं, ब्रेट क्रूड की कीमत में 0.11 प्रतिशत की मामूली तेजी आई है, जिसका सीधा असर स्थानीय बाजार पर भी दिखा है.
अपने इलाके की कीमत ऐसे करें चेक
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप लॉन्च किए हैं. आईओसी की ओर से 'ईंधन@आईओसी' ऐप जारी किया गया है. वहीं, बीपीसीएल ने 'स्मार्टड्राइव' ऐप लॉन्च कर रखा है. इसके अलावा एचपीसीएल ने 'माई एचपीसीएल' ऐप जारी किया है. इन ऐप्स के माध्यम से हर दिन आप अपने इलाके की कीमत का पता लगा सकते हैं. इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पता लगाया जा सकता है. IOC की कीमत पता करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RSP लिखें फिर स्पेस दें. इसके बाद डीलर कोड लिखें और इसे 9224992249 पर एसएमएस करें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके इलाके की पेट्रोल और डीजल की कीमत बता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- BPSC 68th PT Result 2023: 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आया, सफल हुए 3590 उम्मीदवार, यहां करें चेक