Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने दी राहत, पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई कमी, जानिए अपने जिले में रेट
Petrol-Diesel Price in Patna: तेल कंपनियों की ओर से रविवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की कमी के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.42 रुपये हो गई है.
Petrol-Diesel Price in Bihar: बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को मामूली राहत दी है. तेल कंपनियों (Oil Companies) की ओर से रविवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना (Patna) में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 12 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है. वहीं, डीजल की कीमत (Diesel Price) में भी 11 पैसे प्रति लीटर की राहत दी गई है.
पटना में पेट्रोल 107.42 रुपये प्रति लीटर
तेल कंपनियों की ओर से रविवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की कमी के बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.42 रुपये हो गई है. वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत में 11 पैसे की कमी के बाद ग्राहकों को 94.21 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
दो दिनों तक लगातार बढ़ी थी कीमत
इससे पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार दो दिनों तक इजाफा किया गया था. हालांकि, तब दोनों दिन 6-6 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. यानी दो दिन में जो पेट्रोल की कीमत में इजाफा हुआ था, वह रविवार को एक दिन की कमी में ही बराबर हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत में भी पिछले दो दिनों में 5 पैसे और 6 पैसे का इजाफा किया गया था, जो अब 11 पैसे की कमी के साथ ही पिछले दो दिन के इजाफे के प्रभाव को खत्म कर दिया है.
राज्य के कुछ बड़े शहरों में आज का भाव (कीमत- प्रति लीटर)
अररिया- पेट्रोल 109.23 रुपये और डीजल 95.88 रुपये है.
भागलपुर- पेट्रोल 107.68 रुपये और डीजल 94.43 रुपये है.
गया- पेट्रोल 107.94 रुपये और डीजल 94.69 रुपये है.
गोपालगंज- पेट्रोल 108.69 रुपये और डीजल 95.39 रुपये है.
कटिहार- पेट्रोल 109.03 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 108.19 रुपये और डीजल 94.91 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है.
सीवान- पेट्रोल 108.68 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.
अपने इलाके का रेट ऐसे करें चेक
आपको बता दें कि तेल कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है. आप अगर अपने इलाके की कीमत पता करना चाहते हैं तो, इन कंपनियों की कीमत पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं. बीपीसीएल का 'स्मार्टड्राइव' ऐप है. वहीं, आईओसी की ओर से 'ईंधन@आईओसी' ऐप जारी किया गया है. इसके अलावा HPCL ने 'माई एचपीसीएल' ऐप जारी किया है. इन ऐप्स के जरिए प्रति दिन आप अपने इलाके की पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं.
एसएमएस से ऐसे पता करें पेट्रोल-डीजल की कीमत
IOC की कीमत जानने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RSP लिखें. फिर स्पेस दें. इसके बाद डीलर कोड टाइप करें और इसे 9224992249 पर भेज दें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज मिलेगा, इसमें आपके इलाके की पेट्रोल और डीजल की कीमत बता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Poster War on Iftar: इफ्तार पार्टी पर अब पोस्टर वार, BJP का CM नीतीश पर तंज, कहा- 'मौलाना टोपी पहनकर PM का सपना..'