Petrol-Diesel Price in Bihar: तेल कंपनियों ने सोमवार को राजधानी पटना (Patna) वासियों को किसी तरह का झटका नहीं दिया. कंपनियों की ओर से सोमवार को जारी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी सोमवार को भी रविवार की तरह ही पेट्रोल (Petrol) 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 94.04 पैसे प्रति लीटर मिलेगा.
कीमत में नहीं हुआ फेरबदल
तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को जारी नई कीमत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी कीमतें स्थिर रखी गई है. इससे पहले तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की मामूली कमी की थी. राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 33 पैसे की कमी के साथ 107.24 रुपये थी. वहीं, डीजल की कीमत में भी 30 पैसे की कमी के साथ पटना में डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर थी.
राज्य के कुछ बड़े शहरों में आज का भाव (कीमत- प्रति लीटर)
अररिया- पेट्रोल 109.23 रुपये और डीजल 95.82 रुपये है.
भागलपुर- पेट्रोल 108.49 रुपये और डीजल 94.99 रुपये है.
गया- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है.
गोपालगंज- पेट्रोल 108.77 रुपये और डीजल 95.23 रुपये है.
कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 108.06 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.71 रुपये और डीजल 95.50 रुपये है.
सीवान- पेट्रोल 108.46 रुपये और डीजल 95.09 रुपये है.
अपने इलाके का रेट ऐसे करें चेक
दरअसल, देश की तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी करती है. ऐसे में अगर आप अपने क्षत्र की कीमत पता करना चाहते हैं तो, इन कंपनियों की रेट पता करने संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं. बीपीसीएल ने 'स्मार्टड्राइव' ऐप लॉन्च कर रखा है. वहीं, आईओसी की ओर से 'ईंधन@आईओसी' ऐप जारी किया गया है. इसके अलावा HPCL ने 'माई एचपीसीएल' ऐप जारी किया है. इन ऐप्स के माध्यम से हर रोज आप अपने इलाके की पेट्रोल-डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं.
एसएमएस से ऐसे पेट्रोल-डीजल की कीमत करें पता
IOC की कीमत पता करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RSP लिखें. पिर स्पेस दें. इसके बाद डीलर कोड लिखें और इसे 9224992249 पर भेज दें. इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा, इसमें आपके इलाके की पेट्रोल और डीजल की कीमत बता दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Violence: बिहार में हुई हिंसा को लेकर तेजस्वी यादव का BJP पर निशाना, कहा- 'सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश...'