Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने दी राहत, जानिए, आज पटना में कितने रुपये लीटर मिलेंगे पेट्रोल-डीजल
Petrol Diesel Price Today in Patna: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत में शनिवार को 2.32 प्रतिशत औऱ WTI क्रूड की कीमत में 2.36 % की कमी दर्ज की गई.
Petrol Diesel Price in Patna: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट के बाद तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कटौती कर लोगों को राहत दी है. तेल कंपनियों की ओर से जारी नई कीमत के मुताबिक पटना में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) एक दिन पहले के मुकाबले 88 पैसे की कमी के साथ 107.24 रुपये प्रति लीटर होगी. वहीं, डीजल की कीमत (Diesel Price) में 82 पैसे की कमी की गई है. इसके साथ ही रविवार को एक लीटर डीजल के लिए पटना (Patna) में 94.04 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
कच्चे तेल की कीमत में 2.36 प्रतिशत की गिरावट
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई है. ब्रेंट क्रूड की कीमत में शनिवार को 2.32 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई. वहीं, WTI क्रूड की कीमत में भी 2.36 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई. यही वजह है कि तेल कंपनियों को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी कर लोगों को राहत दी है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत में मामूली कमी
कच्चे तेल की कीमत में कमी के बाद तेल कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम में कमी की है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट की तुलना में ये आधा भी नहीं है. कच्चे तेल की कीमत में लगभग ढाई प्रतिशत की कमी आई है. वहीं, तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत में एक प्रतिशत की भी कमी नहीं की है.
एक दिन पहले बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यानी 18 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया किया था. तेल कंपनियों ने शनिवार को पटना में पेट्रोल की कीमत में 58 पैसे का इजाफा किया था. यानी पटना में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.12 रुपये थी. वहीं, डीजल की कीमत में भी 54 पैसे का इजाफा हुआ था. इसके साथ ही शनिवार को पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.86 रुपये थी.
ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Case: बिहार पुलिस बोली- मनीष कश्यप ने दबिश के कारण किया सरेंडर, पता चला मामला तो कुछ और है...