पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता है. प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी तेल कंपनियों ने तेल की ताजा कीमत जारी कर दी है. सरकारी तेल कंपनी हर रोज सुबह छह बजे ताजा रेट अपडेट करती है. गुरुवार को अररिया में पेट्रोल 109.17 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा अरवल में 107.94 रुपये प्रति लीटर है. औरंगाबाद में गुरुवार को पेट्रोल का दाम 108.75 रुपये प्रति लीटर है तो बांका में 108.46 रुपये है.


पटना में आज के रेट


पटना में बुधवार को पेट्रोल 107.48 रुपये प्रति लीटर है. आज पेट्रोल की कींमत में एक रुपये कुछ पैसे की गिरावट है. वहीं डीजल के रेट 94.26 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही पूर्णिया में पेट्रोल के दाम 108.82  रुपये प्रति लीटर कीमत है. रोहतास में 108.77 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. सहरसा में पेट्रोल के भाव 107.79  रुपये प्रति लीटर है.


जानें शहरों में आज क्या हैं भाव?
 
बेगूसराय- बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 107.18 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 93.96 रुपये प्रति लीटर है.
 
भागलपुर- भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.28 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.99 रुपये प्रति लीटर है.
 
भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के रेट 108.28 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95 रुपये प्रति लीटर है.
 
बक्सर- बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.26 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.99 रुपये प्रति लीटर है.
 
दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.96 रुपये प्रति लीटर है.
 
गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 108.52 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.15 रुपये प्रति लीटर है.
 
ईस्ट चंपारण- चंपारण में पेट्रोल के दाम 108.56 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.35 रुपये प्रति लीटर है.
 
गया- गया में पेट्रोल के दाम 108.31 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 95.04 रुपये प्रति लीटर है.
 
जमुई- जमुई में पेट्रोल के दाम 108.96 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 95.23 रुपये प्रति लीटर है.
 
खगड़िया- खगड़िया में पेट्रोल की कीमत 106.95 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 94.05 रुपये प्रति लीटर है.


लखीसराय- लखीसराय में पेट्रोल के दाम 108.24 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 95.57 रुपये प्रति लीटर है.