पटना: देश भर में तेल के दामों में स्थिरता बनी हुई है. सरकारी तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह रविवार को भी पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमत जारी कर दी है. अररिया में रविवार को पेट्रोल 108.90 है. इसके अलावा अरवल में 107.88 रुपये प्रति लीटर है. औरंगाबाद में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 108.56 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं बांका में कीमत 108.72 है. लगभग शनिवार के मुकाबले रविवार को भी तेल की कीमत एक जैसे ही हैं. हालांकि कुछ शहरों के दामों में उतार चढ़ाव जारी रहता है.


राजधानी में आज क्या है रेट?


राजधानी पटना में शनिवार को पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर है. शनिवार के मुकाबले रविवार को पटना में पेट्रोल एक रुपये महंगा हुआ है. डीजल के रेट 94.86 रुपये प्रति लीटर है. इसके साथ ही नालंदा में पेट्रोल के दाम 107.98 रुपये प्रति लीटर कीमत है. नवादा में 108.82 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. पूर्णिया में में 108.87 रुपये लीटर पेट्रोल है. खगड़िया में भाव 107.69 रुपये प्रति लीटर है.
जिलों में रविवार को कीमत
 
बेगूसराय- बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 107.05 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 93.83 रुपये प्रति लीटर है.
 
भागलपुर- भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.02 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.75 रुपये प्रति लीटर है.
 
भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के रेट 107.89 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
 
बक्सर- बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.55 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.27 रुपये प्रति लीटर है.
 
दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.55 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.49 रुपये प्रति लीटर है.
 
गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 108.90 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.59 रुपये प्रति लीटर है.
 
जहानाबाद- किशनगंज में पेट्रोल के दाम में 107.95 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.07 रुपये प्रति लीटर है.


देश में प्रतिदिन तेल की ताजा कीमत जारी होती है. जिससे ये तय होता है कि उस दिन आपके शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं. बीते कुछ महीने से दामों में स्थिरता है. आपको राज्य सरकार के द्वारा दिए गए वैट से हर राज्य में इसकी कीमत अलग रहती है.