पटना: बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार चढ़ाव जारी है. प्रतिदिन की तरह तेल कंपनी ने गुरुवार को भी ताजा कीमत जारी कर दी है. अररिया में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 109.23 रुपये प्रति लीटर है. अरवल में 107.81 है. इसके अलावा औरंगाबाद में 108.82 रुपये प्रति लीटर है. बांका में गुरुवार को पेट्रोल के दाम 108.84 रुपये प्रति लीटर है.
अन्य जगहों पर तेल की कीमत
बेगूसराय- बेगूसराय में पेट्रोल के दाम 106.95 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 93.74 रुपये प्रति लीटर है.
भागलपुर- भागलपुर में आज पेट्रोल के दाम 108.68 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.36 रुपये प्रति लीटर है.
भोजपुर- भोजपुर में आज पेट्रोल के रेट 107.89 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
बक्सर- बक्सर में पेट्रोल के दाम 108.72 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.42 रुपये प्रति लीटर है.
दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.
गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 109.01 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.69 रुपये प्रति लीटर है.
जहानाबाद- किशनगंज में पेट्रोल के दाम में 107.74 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.51 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में गुरुवार को तेल की कीमत
बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को पेट्रोल 107.80 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट 94.56 रुपये प्रति लीटर है. लोगों को लगभग बीते कई महीने से इसी रेट में पेट्रोल और डीजल उपलब्ध हो रहे हैं.इसके साथ ही गया में पेट्रोल के दाम 108.85 रुपये प्रति लीटर कीमत है. जमुई में 108.96 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है. कैमूर में 109.08 रुपये लीटर पेट्रोल है. मधेपुरा में भाव 108.06 रुपये प्रति लीटर है.
देश में प्रतिदिन तेल की ताजा कीमत जारी होती है. जिससे ये तय होता है कि उस दिन आपके शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट क्या हैं. बीते कुछ महीने से दामों में स्थिरता है. राज्य सरकार के द्वारा दिए गए वैट से हर राज्य में इसकी कीमत अलग रहती है. तेल के प्रतिदिन भाव जानने के लिए आप मैसेज के जरिए भी अपने शहर का हाल पता कर सकते हैं. जानने के लिए इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर मैसेज भेजकर जान सकते हैं.