Petrol Diesel Price Reduced: देख लें अपने काम की खबर, सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, एक क्लिक में देखें पटना का भाव
केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम होने से पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम होने जा रही है. कीमत आधी रात के बाद से लागू होगा.
पटनाः केंद्र सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) को कम करने का एलान किया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इसके साथ ही जान लीजिए कि अब पटना में आपको किस कीमत पर पेट्रोल या डीजल मिलने वाली है.
पटना में आज पेट्रोल की कीमत 116.29 पैसे प्रति लीटर है. डीजल की कीमत 101.12 पैसे प्रति लीटर है. 9.5 रुपये कम होने के बाद पटना में पेट्रोल की नई कीमत 106.79 पैसे तक हो जाएगी. डीजल पर सात रुपये कम होकर इसकी नई कीमत 94.12 पैसे तक हो जाएगी. नई कीमत में कुछ पैसों का अंतर हो सकता है. रात 12 बजे के बाद नई कीमत आ जाएगी.
महंगाई की मार झेल रहे लोगों का बोझ कम
बता दें कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का सीधा असर लोगों की जेब पर होता है. इसकी कीमत बढ़ने से यातायात से लेकर हर चीजें महंगी हो जाती हैं जिसका असर साफ दिखता है. पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम होने के चलते महंगाई की मार झेल रहे लोगों का बोझ काफी कम होगा.
ईंधन के अलावा सरकार ने महंगे गैस सिलेंडर खरीदने वालों को भी राहत दी है और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी देने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें-