Petrol Diesel Price Update: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हर दिन होने वाले उतार चढ़ाव के बाद आज शनिवार को बिहार में पेट्रोल या डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज पटना में एक लीटर पेट्रोल 107.24 रुपये लीटर है. दो दिसंबर को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये ही थी. हालांकि बीते दस दिनों की बात करें तो पटना में पेट्रोल की कीमत 107 रुपये प्रति लीटर के आसपास ही बना हुआ है. अन्य जिलों में कुछ बढ़ोतरी हुई है. आइए बिहार के प्रमुख जिलों में आज का रेट जानते हैं. 


पटना में डीजल कैसे है? (Diesel Price in Patna)


राजधानी पटना में शनिवार को डीजल के भाव की बात करें तो यह 94.04 रुपये लीटर है. दो दिसंबर को भी पटना में डीजल का भाव यही था. पेट्रोल के साथ डीजल के रेट में भी बीते दस दिनों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. 23 नवंबर तक डीजल का भाव प्रदेश में 94.36 पैसे के आसपास था. अभी 94.04 पैसे के आसपास है.


प्रदेश के पांच बड़े शहरों में ये है ताजा रेट (दाम- प्रति लीटर)


पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है.


भागलपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 94.75 रुपये है.


पूर्णिया- पेट्रोल 109.11 रुपये और डीजल 95.76 रुपये है.


कटिहार- पेट्रोल 108.83 रुपये और डीजल 95.50 रुपये है.


मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 108.04 रुपये और डीजल 94.76 रुपये है.


बता दें कि बीते शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन कच्‍चे तेल की कीमतों में उछाल आया था. इसका असर देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी देखने को मिला. हर दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. ये नए रेट सुबह छह बजे से ही लागू हो जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Startup: उद्यमी बनने का सपना होगा पूरा, नीतीश सरकार दे रही 10 लाख रुपये तक का सीड फंड, आवेदन शुरू