Petrol Diesel Rate 10 March 2023: बिहार में पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी हो गई है. कच्चे तेलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव भी देखा जा रहा है जिसका असर हर दिन दिखता है. अन्य प्रदेश समेत बिहार में भी पेट्रोल डीजल के रेट में हर दिन बदलाव हो रहा है. तेल कंपनियां भी हर दिन ईंधन की कीमतों को रिवाइज कर रही हैं. आज शुक्रवार को बिहार के कुछ जिलों में दाम बढ़े हैं तो कहीं कम हुए हैं. जानिए आज आपके जिले में पेट्रोल डीजल के क्या भाव हैं.
अररिया में आज शुक्रवार को पेट्रोल डीजल पर छह-छह पैसे कम किए गए हैं. पटना में पेट्रोल पर छह और डीजल पर पांच पैसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गया में पेट्रोल पर 30 और डीजल पर 27 पैसा घटा है. भागलपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल पर आज 49 पैसा तो डीजल पर 45 पैसा कम हुआ है. वहीं पूर्णिया में पेट्रोल डीजल पर 10-10 पैसे बढ़े हैं.
कटिहार में तेल के दाम आज स्थिर हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई अंतर नहीं आया है. यानी जो भाव गुरुवार को था वही आज शुक्रवार को भी है. यही हाल मुजफ्फरपुर जिले का भी है. कोई बदलाव नहीं हुआ है. छपरा में पेट्रोल पर 23 पैसा और डीजल पर 22 पैसा कम हुआ है. सीवान में पेट्रोल पर 25 पैसा और डीजल पर 23 पैसा घटा है. गोपालगंज में पेट्रोल पर 49 और डीजल पर 46 पैसा कम हुआ है.
प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)
अररिया- पेट्रोल 109.17 रुपये और डीजल 95.82 रुपये है.
पटना- पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.09 रुपये है.
गया- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है.
भागलपुर- पेट्रोल 107.82 रुपये और डीजल 94.56 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.82 रुपये और डीजल 95.50 रुपये है.
कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है.
छपरा- पेट्रोल 107.66 रुपये और डीजल 94.43 रुपये है.
सीवान- पेट्रोल 108.37 रुपये और डीजल 95.09 रुपये है.
गोपालगंज- पेट्रोल 108.52 रुपये और डीजल 95.23 रुपये है.
मैसेज भेज कर चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती हैं. आप ऑनलाइन भी तेल के दाम को चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Inside Story: नागालैंड प्रकरण से सच साबित हो रही उपेंद्र कुशवाहा की बात! 'फेल' हुए ललन सिंह, CM नीतीश लेंगे फैसला?