Petrol Diesel Bhav 13 March 2023: बिहार में पेट्रोल डीजल की नई कीमत जारी हो गई है. हर दिन की तरह आज भी बिहार के कई जिलों में तेल की कीमत में बदलाव हुआ है. तेल कंपनियां हर दिन ईंधन की कीमतों को रिवाइज कर रही हैं. आज सोमवार 13 मार्च को बिहार के कुछ जिलों में दाम बढ़े हैं तो कहीं कम भी हुए हैं. जानिए आज आपके जिले में पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं. 


अररिया में आज सोमवार को पेट्रोल पर 43 और डीजल पर 40 पैसे कम किए गए हैं. पटना में पेट्रोल और डीजल के जो रेट रविवार को थे वही आज सोमवार को है. कोई बदलाव नहीं हुआ है. गया में भी बदलाव नहीं हुआ है. भागलपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल पर आज 66 पैसा तो डीजल पर 61 पैसा कम बढ़ा है. वहीं पूर्णिया में भी पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव नहीं हुआ है.


कटिहार में पेट्रोल पर 13 पैसा और डीजल पर 12 पैसा कम हुआ है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पर 24 और डीजल पर 23 पैसा कम हुआ है. छपरा में पेट्रोल पर 18 पैसा और डीजल पर 17 पैसा बढ़ा है. सीवान में पेट्रोल पर 16 पैसा और डीजल पर 14 पैसा बढ़ा है. गोपालगंज में पेट्रोल पर 77 और डीजल पर 71 पैसा कम बढ़ा है.


प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)


अररिया- पेट्रोल 109.23 रुपये और डीजल 95.88 रुपये है.


पटना- पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये है.


गया- पेट्रोल 107.94 रुपये और डीजल 94.69 रुपये है.


भागलपुर- पेट्रोल 108.68 रुपये और डीजल 95.36 रुपये है.


पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है.


कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.


मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.95 रुपये और डीजल 94.68 रुपये है.


छपरा- पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 94.82 रुपये है.


सीवान- पेट्रोल 108.62 रुपये और डीजल 95.32 रुपये है.


गोपालगंज- पेट्रोल 109.01 रुपये और डीजल 95.69 रुपये है.


मैसेज भेज कर चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम


भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती हैं. आप ऑनलाइन भी तेल के दाम को चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ललन सिंह का बड़ा एलान- 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में सपा के साथ गठबंधन करेगी JDU