Petrol Diesel Price Today: अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में तेल के दाम बढ़े, देखें आपके शहर में क्या है भाव
Bihar Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो चुके हैं. बुधवार को कई जिलों में कुछ पैसों की बढ़ोतरी हुई है तो कहीं कमी भी आई है. फटाफट चेक करें आज की कीमत.
![Petrol Diesel Price Today: अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में तेल के दाम बढ़े, देखें आपके शहर में क्या है भाव Petrol Diesel Price Today 25 January 2023 Oil prices increased in many districts including Araria, Purnia, Katihar Petrol Diesel Price Today: अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में तेल के दाम बढ़े, देखें आपके शहर में क्या है भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/e011b16b8ab9e1e339b7dc92a35810b21674350839367645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Petrol Diesel Rate Price 25 January 2023: हर दिन की तरह बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी हो गई है. बिहार के कई जिलों में दाम बढ़े हैं तो कहीं कुछ पैसों की कमी भी देखने को मिली है. बिहार के अररिया, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में दाम बढ़े हैं. वहीं राजधानी पटना में डीजल पर 52 पैसा और पेट्रोल पर 56 पैसा कम हुआ है. गया में पेट्रोल डीजल पर 9-9 पैसे कम हुए हैं. भागलपुर में भी कुछ पैसे की कमी आई है. यहां देखें आज आपके शहर में पेट्रोल डीजल का क्या भाव है.
प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)
अररिया- पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 96.28 रुपये है.
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है.
गया- पेट्रोल 108.22 रुपये और डीजल 94.95 रुपये है.
भागलपुर- पेट्रोल 107.82 रुपये और डीजल 94.56 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.72 रुपये और डीजल 95.40 रुपये है.
कटिहार- पेट्रोल 109.25 रुपये और डीजल 95.89 रुपये है.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 108.02 रुपये और डीजल 94.74 रुपये है.
छपरा- पेट्रोल 107.90 रुपये और डीजल 94.65 रुपये है.
सीवान- पेट्रोल 108.91 रुपये और डीजल 95.60 रुपये है.
गोपालगंज- पेट्रोल 108.69 रुपये और डीजल 95.39 रुपये है.
मैसेज भेज कर चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती है. इन दामों को पता करने के लिए आपको केवल एक मैसेज भेजना होता है.
अलग-अलग कंपनी के लिए अलग-अलग तरीके
- बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक पेट्रोल-डीजल रेट चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें.
- एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.
- इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.
यह भी पढ़ें- बिहार में 'डील' वाली राजनीति: उपेंद्र कुशवाहा को पता नहीं, BJP सब जानती है! महागठबंधन की 'सेटिंग' का 'राज' खुला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)