Petrol Diesel Price Today: पटना में आसमान छू रहा पेट्रोल का दाम, इस महीने में अब तक 4.60 की बढ़ोतरी
बिहार में यूपी के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा होने का कारण राज्य सरकार द्वारा लगने वाला टैक्स है. तेल महंगा होने से रोजमर्रा के इस्तेमाल के अन्य सामान भी महंगे हो रहे हैं.
पटनाः हर दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से आम लोग परेशान हैं. सीधा-सीधा उनकी जेब पर यह भारी पड़ रहा है. परिवहन के साथ साथ डीजल महंगा होने से सब्जी और रोजमर्रा के इस्तेमाल के अन्य सामान भी महंगे हो रहे हैं. ताजा बढ़ोतरी के साथ, पटना में पेट्रोल 109.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है. डीजल का खुदरा भाव 101.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इस महीने ईंधन की दरों में 14वीं बार संशोधन किया गया है. नतीजा, पेट्रोल इस महीने अब तक 4.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.74 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
बिहार यूपी में लगभग सात रुपये का अंतर
दूसरे राज्यों की बात अगर छोड़ दें तो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी बिहार में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी अधिक हैं. अभी 15 अक्टूबर को ही पेट्रोल और डीजल के दाम की तुलना की गई तो बिहार में यूपी से करीब सात रुपये प्रति लीटर दाम अधिक थे. दो दिन पहले बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 108.28 और डीजल 100.43 रुपये प्रति लीटर था. अब पटना में पेट्रोल 109.46 और डीजल तो सौ रुपये लीटर के पार है ही.
इस वजह से बिहार में महंगा है पेट्रोल-डीजल
बिहार में यूपी के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा होने का कारण राज्य सरकार द्वारा लगने वाला टैक्स है. बिहार में राज्य सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 20 फीसद और एक लीटर डीजल पर 16 फीसद का टैक्स लेती है. वहीं यूपी में राज्य सरकार पेट्रोल पर 16.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 9.41 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लेती है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः गांव के ही युवक ने लड़की को उठाया, गाड़ी से सुनसान जगह पर ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म