Petrol Diesel Price Today: अररिया, भागलपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े, पटना, कटिहार समेत कई जिलों में रेट कम
Bihar Petrol Diesel Price Today: कई जिलों में तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. गया में दाम स्थिर है. जानिए बिहार के प्रमुख जिलों में आज बुधवार को क्या भाव हैं.
Petrol Diesel Rate 01 March 2023: बिहार के कई जिलों में बुधवार को पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में गिरावट आई है. कुछ शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं. बुधवार 01 मार्च को अररिया, भागलपुर समेत कुछ जिलों में बढ़े हैं दाम लेकिन पटना, पूर्णिया, कटिहार, समेत अन्य कई शहरों में तेल की कीमत प्रति लीटर घटी है. जानिए आज बिहार के कुछ प्रमुख जिलों में पेट्रोल डीजल के क्या भाव हैं. गया में रेट स्थिर है. जो कीमत पेट्रोल डीजल की मंगलवार को थी वही आज बुधवार को भी है.
अररिया में पेट्रोल पर 18 पैसा और डीजल पर 17 पैसा बढ़ा है. भागलपुर में पेट्रोल पर 46 पैसा और डीजल पर 43 पैसा बढ़ा है. पटना में पेट्रोल पर 30 पैसा और डीजल पर 28 पैसा कम हुआ है. पूर्णिया में पेट्रोल पर 49 पैसे और डीजल पर 45 पैसे की कमी देखने को मिली है. कटिहार की बात करें तो यहां भी कम हुआ है. यहां पेट्रोल पर 55 पैसा और डीजल पर 51 पैसा कम हुआ है. मुजफ्फरपुर में पेट्रोल पर 21 पैसा और डीजल पर भी 21 पैसे की कमी आई है.
प्रदेश के कुछ बड़े शहरों में ये है आज का भाव (दाम- प्रति लीटर)
अररिया- पेट्रोल 109.17 रुपये और डीजल 95.82 रुपये है.
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है.
गया- पेट्रोल 108.31 रुपये और डीजल 95.04 रुपये है.
भागलपुर- पेट्रोल 108.28 रुपये और डीजल 94.99 रुपये है.
पूर्णिया- पेट्रोल 108.82 रुपये और डीजल 95.50 रुपये है.
कटिहार- पेट्रोल 108.70 रुपये और डीजल 95.38 रुपये है.
मुजफ्फरपुर- पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये है.
छपरा- पेट्रोल 107.66 रुपये और डीजल 94.43 रुपये है.
सीवान- पेट्रोल 108.37 रुपये और डीजल 95.09 रुपये है.
गोपालगंज- पेट्रोल 108.52 रुपये और डीजल 95.23 रुपये है.
मैसेज भेज कर चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
भारत में हर दिन देश की प्रमुख तेल कंपनियां जैसे हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum), इंडियन ऑयल (Indian Oil) और भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) शहर के हिसाब से पेट्रोल-डीजल प्राइस को सुबह 6 बजे जारी करती हैं. आप ऑनलाइन भी फ्यूल प्राइस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव की 'सेटिंग' है कि नीतीश के खिलाफ बोलते रहें सुधाकर सिंह? सुशील कुमार मोदी ने बताई वजह