PFI: एनआईए ने ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ चार्जशीट की दायर, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का है आरोप
Phulwari Sharif Terror Case: शुक्रवार को एनआईए ने गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. मामले को लेकर मरगूब अहमद दानिश से पहले से पूछताछ की जा रही है.
पटना: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को यहां ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. एक अधिकारी ने यहां इसकी जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि एनआईए की विशेष अदालत में फुलवारी शरीफ के रहने वाले मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर अहमद के खिलाफ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवाओं को हिंसक आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करने के एक मामले में आरोप पत्र पेश किया गया है.
फुलवारीशरीफ में दर्ज हुआ था मामला
उन्होंने बताया कि पिछले साल 14 जुलाई को फुलवारीशरीफ थाना में दर्ज किया गया था. आठ दिन बाद एनआईए की जांच से पता चला कि दानिश एक पाकिस्तानी नागरिक ज़ैन द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप 'गज़वा ए हिंद' का एडमिन था. उन्होंने बताया कि उसने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और यमन सहित अन्य देशों के कई लोगों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल गठित करने के इरादे से जोड़ा था. अधिकारी ने बताया कि दानिश ने व्हाट्सएप, टेलीग्राम और बिप मैसेंजर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कथित गजवा ए हिंद ग्रुप बनाया था. उसने बीडी गजवा ए हिंद बीडी के नाम से एक और व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया था और बांग्लादेशी नागरिकों को जोड़ा था.
अधिकारी ने कहा कि दानिश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. इस मामले को लेकर जांच होगी. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी. यह पत्र छह जनवरी को दाखिल किया गया है. बीते साल अक्टूबर में एनआईए ने रेड की थी. किसी बसारत करीम नामक युवक के घर पर रेड हुई थी. हालांकि इस मामले को लेकर सियासत भी तेज थी. लगातार विपक्ष सरकार पर इस मामले में मदद के आरोप लगा रही थी. वहीं मरगूब अहमद दानिश जेल में बंद है. उससे उसी समय पूछताछ जारी थी.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार सरकार में पद नहीं चाहते उपेंद्र कुशवाहा, कहा- JDU अध्यक्ष ही बने रहना, सुधाकर मामले पर भी बोला