मोतिहारी: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के तार पूर्वी चंपारण से जुड़ने के बाद जिले के कई इलाके एनआईए (NIA) के रडार पर हैं. मंगलवार को पटना से ढाका पहुंची एनआईए की टीम ने पचपकड़ी रोड स्थित जामिया मारिया मिसवा मदरसा से तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे ढाका थाना में ही पूछताछ की जा रही है. इस दौरान सिकरहना डीएसपी राजेश कुमार समेत एसडीओ व कई पुलिस अधिकारी थाना पर मौजूद रहे.


पटना से आई एनआईए की टीम जामिया मारिया मिसवा मदरसा ढाका के पचपकड़ी पहुंची और मदरसा के शिक्षक अली असगर को अपने हिरासत में ले लिया. साथ ही मदरसा के दो अन्य लोगों को भी कस्टडी में लेकर ढाका थाना पहुंची. थाने में अली असगर से बंद कमरे में एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. पूछताछ से स्थानीय पुलिस-प्रशासन को अलग रखा गया.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: तेजस्वी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की आई पहली प्रतिक्रिया, लालू परिवार के लिए कह दी ऐसी बात


2013 से हो रहा है जामिया मारिया मिसवा मदरसा का संचालन


अली असगर रामगढ़वा थाना क्षेत्र का रहने वाला है और जामिया मारिया मिसवा मदरसा में बच्चों को तालीम देने का काम करता था. ढाका के पचपकड़ी में स्थित जामिया मारिया मिसवा मदरसा का संचालन वर्ष 2013 से हो रहा है. उस मदरसे में सिर्फ लड़कियों को शिक्षा दी जाती है. वर्तमान में इस मदरसे में लगभग 50 लड़कियां तालीम ग्रहण करती हैं. जामिया मारिया मिसवा मदरसा में अली असगर पढ़ाता है. अली असगर ढाका बड़ी मस्जिद के नायाब इमाम मो. नेसार के कमरे में रहता है. मस्जिद के नायाब इमाम ढाका थाना क्षेत्र के जमुआ के रहने वाले हैं.


एसपी ने भी कुछ बताने से किया इंकार


ढाका पहुंची एनआईए की टीम को लेकर एसपी डॉ. कुमार आशीष ने भी कुछ बताने से इंकार किया है. डीएसपी सिकरहना राजेश कुमार ने सिर्फ एनआईए की टीम के आने की पुष्टि की, परन्तु कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम पर देश विरोधी गतिविधियां चल रही थी, जिसका खुलासा होने का बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे बिहार में लगातार कार्रवाई कर रही हैं. फिलहाल इस मामले में पटना से पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में कुल 26 लोगों पर केस दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Motihari Robbery: फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 10 लाख रुपये की लूट, हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम