पटना: 'इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें', केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के इस कथित टिप्पणी के बाद बिहार में भी राजनीति गर्म है. आरजेडी (RJD) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. गुरुवार को आरजेडी ने ट्वीट कर बिहार बीजेपी के केंद्र में मंत्री और सांसदों पर हमला किया. इस दौरान पीयूष गोयल के दिए गए बयान पर तंज कसते हुए कहा गया कि कहां हैं बड़बोले?


आरजेडी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा- "बिहार बीजेपी के केंद्र में मंत्री और सांसद गुजरातियों की कठपुतली है जिन्हें बीजेपी ने बिहार को अपमानित और बदनाम करने के लिए ठेका प्रथा पर रखा है. पीयूष गोयल बिहार/बिहारियों को गाली देगा? कहां हैं बड़बोले गिरिराज, नित्यानन्द, चौबे इत्यादि जो बिन मांगे ज्ञान की उल्टियां करते रहते हैं?"






इससे पहले मनोज झा ने लिखा था पत्र


आरजेडी सांसद मनोज झा ने इसके पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को बीते बुधवार (21 दिसंबर 2022) पत्र लिखा था. मनोज झा ने चिट्ठी लिखकर कहा कि पीयूष गोयल ने बिहार के लोगों का अपमान किया है और उनको माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने पत्र में लिखा, "एक चर्चा के दौरान पीयूष गोयल ने कहा था कि अगर इनका बस चले तो देश को बिहार ही बना दें." मनोज झा ने चेयरमैन से पत्र में कहा है कि अगर पीयूष गोयल की यह बात रिकॉर्ड पर है तो उसे हटाया जाए. 


पीयूष गोयल ने वापस लिया अपना बयान


इधर बवाल के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपना बयान वापस ले लिया है. पीयूष गोयल ने कहा कि उनका बिहार या वहां के लोगों का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो अपना बयान वापस लेते हैं.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में हाई कोर्ट के सामने से दिनदहाड़े वकील को उठाया, स्कॉर्पियो से पहुंची थी पुलिस, जानें पूरा मामला