PK In Jehanabad: जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर, अग्निपथ, शराबबंदी और सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर कह दी ये बात
Jehanabad News: जन सुराज कार्यक्रम के तहत प्रशांत किशोर जहानाबाद पहुंचे थे. शराबबंदी और सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा.
जहानाबाद: जन सुराज कार्यक्रम के तहत प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) शुक्रवार को जहानाबाद पहुंचे, यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया. अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे प्रदर्शन, शराबबंदी और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने खुलकर अपनी बात की. प्रशान किशोर ने कहा कि सरकार को अग्निपथ योजना में चार साल के लिए अलग प्रक्रिया बनानी चाहिए, साथ ही सरकार को अगर अग्निपथ योजना लानी ही थी तो सरल प्रक्रिया की व्यवस्था करनी चाहिए. आंदोलन कर रहे छात्रों से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपील करते हुए कहा कि तोड़फोड़ और आगजनी से आंदोलन सफल नहीं होता, इसके लिए अहिंसक होना पड़ता है.
इस दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार का शराबबंदी कानून जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल है. हर जगह पर शराब खुलेआम उपलब्ध है. लोग बता रहे हैं कि कैसे शराब के नाम पर पुलिस निर्दोष लोगों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है.
दो अक्टूबर से पदयात्रा करेंगे प्रशांत किशोर
सरकारी संस्थाओं पर भ्र्ष्टाचार पर भी प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचारी लोग बैठे हैं और जनता का दोहन करने में जुटे हुए हैं. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नीतीश सरकार को पूरी तरह से विफल बताया. उन्होंने कहा जन सुराज कार्यक्रम आगामी सितंबर माह तक चलेगा और दो अक्टूबर से पूरे बिहार में पदयात्रा करूंगा.
ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: बिहार के इन 15 जिलों में दो दिनों तक फेसबुक-व्हाट्सएप समेत 22 एप्स से नहीं भेज सकेंगे मैसेज