पटनाः पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की मियाद मोदी सरकार ने बढ़ा दी है. अब अगले साल मार्च तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक के बाद यह जानकारी दी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसपर कुल 53344 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस योजना से करीब देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा मिलता रहेगा. अबतक 600 लाख मीट्रिक टन स्वीकृत किया जा चुका है. कुल मिलाकर इसपर 2.6 लाख करोड़ रुपये खर्च होगा. डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड डिस्ट्रीब्यूशन के मुताबिक इसमें बिहार के करीब 8.5 करोड़ लोगों को फायदा मिलने वाला है.
यह योजना 30 नवंबर को समाप्त हो रही थी, पीएम मोदी की अगुवाई में हुई कैबिनेट की बैठक में गरीब कल्याण योजना को मार्च 2022 तक विस्तार देने का फैसला लिया गया है. दिल्ली, ओडिशा सहित कई केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों की तरफ से इस संबंध में केंद्र सरकार से मांग की गई थी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: छह टन की लालटेन के उद्घाटन पर क्या बोले लालू प्रसाद यादव? तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार को घेरा
किसे मिलेगा फायदा?
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिन लोगों के पास राशन कार्ड हैं, उन्हें हर महीने मुफ्त अनाज उनके मौजूदा अनाज कोटे से अलग मिलेगा. इसे ऐसे समझिए कि राशन कार्ड धारकों को पहले भी पांच किलो अनाज और एक किलो दाल मिलती थी. इसके लिए कुछ पैसे जेने पड़ते हैं लेकिन अन्न योजना के तहत मुफ्त में मिलेगा. वहीं, अगर किसी परिवार में एक राशन कार्ड में पांच लोगों का नाम जुड़ा है, तो परिवार के हर सदस्य को अन्न योजना के तहत तो 25 किलो अनाज और एक किलो दाल मुफ्त मिलेगी.
कब हुई थी शुरुआत?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जब देश कोरोना की महामारी की चपेट में था. उस दौरान लॉकडाउन के कारण लाखों परिवारों का काम-धंधा बंद हो गया था. इसको देखते हुए गरीब परिवारों को पांच किलो राशन निश्शुल्क प्रदान किया जाता रहा है. 30 नवंबर को यह योजना समाप्त होने वाली थी. अब इसे मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल तो बच्चा है जी! क्या हुआ जब पटना की सड़कों पर अपनी पुरानी जीप को खुद ड्राइव कर निकल पड़े लालू यादव? देखें VIDEO