PM Modi Road Show in Patna: पटना रोड शो में PM मोदी की पहली झलक, उमड़ा जनसैलाब, CM नीतीश भी मौजूद
PM Modi Rally in Bihar: पीएम मोदी के रोड शो को लेकर राजधानी पटना को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं, पीएम के रोड में शो में लाखों लोगों की भीड़ राजधानी में उमड़ पड़ी है.
![PM Modi Road Show in Patna: पटना रोड शो में PM मोदी की पहली झलक, उमड़ा जनसैलाब, CM नीतीश भी मौजूद PM Modi Bihar Lok Sabha Election Rally CM Nitish Kumar accompanied in Prime Minister road show in Patna PM Modi Road Show in Patna: पटना रोड शो में PM मोदी की पहली झलक, उमड़ा जनसैलाब, CM नीतीश भी मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/12/8c3b2528e49642457ff5ba78ed69618e1715523467508624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Road Show in Patna: पटना वासियों को जिस पल का इंतजार था वो वक्त आ गया है. राजधानी पटना पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी अपने रथ से लगातार लोगों को अभिवादन कर रहे हैं. वहीं, पीएम मोदी के रथ पर सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पटना साहिब से बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद हैं.
समर्थकों में दिख रही है खुशी
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बिहार में काफी दिनों से तैयारी चल रही थी. इसको लेकर प्रशासन काफी अलर्ट है. पीएम के इस रोड शो में लाखों लोगों की भीड़ जुटी हुई है. लोग सुबह से ही इंतजार कर रहे थे. अब पटना वासियों को पीएम मोदी की झलक मिली है. समर्थक काफी खुश दिख रहे हैं. पीएम का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पिरमुहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा. इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है.
चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती
राजधानी पटना की सड़कों पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी और कई संस्थाओं ने मंच बनाया है. इसके लिए कुल 39 मंच बनाए गए हैं. अलग-अलग संस्था और समाज के लोग रोड शो के दौरान पीएम का स्वागत कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी भी सभी का अभिवादन कर रहे हैं. इस दौरान चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. मिली जानकारी के अनुसार भारी भीड़ को देखते हुए पीएम मोदी के रोड शो के लिए दूरी को बढ़ा दी गई है. पहले 2 किमी निर्धारित थी अब इसे बढ़ाकर 3 किमी कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं: PM Modi Road Show in Patna: पीएम मोदी पहुंचे पटना, प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए तैयार है राजधानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)