PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के लिए राजभवन में क्या है तैयारी? जानें डिनर में क्या खाएंगे पीएम मोदी
PM Modi Road Show: पीएम मोदी दो दिनों के बिहार दौरे पर पटना आ रहे हैं. इस दौरान वो पटना के राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. राजभवन में पीएम के रहने से लेकर खाने तक का खास इंतजाम किया गया है.
Lok Sabha Elections 2024: राजधानी पटना में पीएम मोदी का रविवार (12 मई) को पहली बार रोड शो (PM Modi Road Show) होगा, जिसे लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. पटना में किसी प्रधानमंत्री का पहली बार रोड शो होने जा रहा है. पीएम के रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य मोड़ से 6:30 बजे होगी. सबसे पहले वह कार से डाक बंगला आएंगे और कार से ही भट्टाचार्य मोड़ तक जाएंगे. पीएम सबसे पहले राजभवन जाएंगे और उसके बाद वहां से वो रोड शो के लिए निकलेंगे.
राजभवन में ही ठहरेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों तक पटना में रुकेंगे. इस दौरान वो रात में राजभवन में ही ठहरेंगे, जहां उनके रहने से खाने तक का खास इंतजाम किया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रात में पीएम मोदी डिनर में मूंग दाल की खिचड़ी खाएंगे. उसके बाद दूसरे दिन 13 मई की सुबह वो सबसे पहले नींबू पानी पिएंगे. नींबू पानी पीने के बाद अपनी रूटीन के मुताबिक वो योगा करेंगे.
योगा के बाद पीएम के दलिया तैयार रहेगा, जिसका वो सेवन करेंगे. यही पीएम का नाश्ता होगा. बता दें कि पीएम अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत हैं. योगा तो उनका कभी छूटता ही नहीं, वो अक्सर लोगों को भी योगा करने की सलाह देते रहते हैं. यही वजह के पीएम आज भी काफी फिट हैं और काफी एक्टिव रहते हैं.
हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में कार्यक्रम
13 मई को राजभवन से पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे. गुरुद्वारा के बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना होंगे. सुबह 10 बजे वो हाजीपुर में लोगों को संबोधित करेंगे, उसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी सारण जाएंगे. मुजफ्फरपुर और सारण में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.