PM Modi Bihar Visit: दरभंगा एम्स का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, बिहार में प्रधानमंत्री का संभावित दौरा
Darbhanga AIIMS: प्रधानमंत्री मोदी संभावित रूप से 13 नवंबर को दरभंगा एम्स के शिलान्यास के लिए बिहार का दौरा करेंगे. समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.
PM Modi Bihar Visit: दरभंगा एम्स का जल्द शिलान्यास होगा. पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का संभावित दौरा दरभंगा होने वाला है. 13 नवंबर को पीएम मोदी दरभंगा आ सकते हैं. 13 नवंबर को एम्स का शिलान्यास कर सकते हैं. पीएम मोदी के साथ साथ सीएम नीतीश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, संजय झा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 13 नवंबर को पीएम मोदी दरभंगा में रहेंगे. दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बिहार में दूसरा एम्स बनने जा रहा है. दरभंगा में एम्स बनने से न सिर्फ दरभंगा बल्कि उत्तर बिहार के कई जिलों के लोगों को लाभ होगा और नेपाल को भी लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होगा.
जमुई में रहेंगे पीएम मोदी
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 15 नवंबर को पीएम मोदी जमुई में रहेंगे. भगवान बिरसा मुंडा कि 150 वीं जयंती है. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. उसी में शामिल होंगे. बिरसा मुंडा की जयंती को केंद्र सरकार जन जातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाती है. आदिवासियों के लिए कई सारी सौगातों की घोषणा भी होगी.
Patna, Bihar: Regarding PM Narendra Modi's visit to Bihar, BJP State President Dilip Jaiswal says, "PM Modi is coming to lay the foundation stone for the AIIMS in Darbhanga and will also visit Jamui. He has a special attachment to Bihar" pic.twitter.com/aYhWj7DRX1
— IANS (@ians_india) November 4, 2024
शोभन बाईपास में बनेगा दरभंगा एम्स
बता दें एम्स के शिलान्यास के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है. दरभंगा में शोभन बाईपास के पास पांचोभ में दरभंगा एम्स का निर्माण होना है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को दरभंगा में 188 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा. इस पूरी परियोजना को तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार विधान परिषद उपचुनाव की हुई घोषणा, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का शेड्यूल जारी