पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आज 71वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इसको लेकर हर राज्यों में बीजेपी (BJP) अपने-अपने तरीके से कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. बीजेपी आज से अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बधाई भी दी है. साथ ही नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के स्वस्थ होने एवं दीर्घायु होने और सुदीर्घ राजनीतिक जीवन की कामना की है.
देर रात तक जारी रहेगा मेगा वैक्सीनेशन अभियान
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर ही बिहार में ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ का आज उद्घाटन करेंगे. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी कि आज राज्यभर में 30 लाख वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 10 से 11 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. शुक्रवार सुबह 8 बजे से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. देर रात तक यह मेगा वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा.
31 अगस्त को लगी थी 27 लाख से अधिक वैक्सीन
गौरतलब हो कि बिहार में 31 अगस्त को भी मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया था. उस दौरान एक दिन में 27 लाख के करीब लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई थी. अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बड़ी संख्या में वैक्सीन लगाने की योजना बनाई गई है. नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर इस तरह से बिहार सरकार पीएम मोदी को यह खास तोहफा देना चाहती है.
यह भी पढ़ें-