PM Modi Birthday: उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने की चादरपोशी, प्रधानमंत्री के लिए मांगी ये मन्नत
पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई है. राज्य भर के लाखों लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया है. इधर, बीजेपी ने सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत की है.
पटना: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 71वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन मौके पर देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मोदी समर्थक अपने-अपने तरीके से प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहां के कच्ची दरगाह मजार पहुंचे, जहां उन्होंने शैयद शाह सहाबुद्दीन पीर जगजौत के मजार पर चादरपोशी की.
कई मजारों पर जाकर की चादरपोशी
मजार पर चादरपोशी कर उन्होंने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र और देश में अमन चैन के कायम रहने की दुआ मांगी. वहीं, इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मजार के पास स्थित बीजेपी कार्यकर्ता विकास यादव के घर पर केक काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का जश्न मनाया. इस मौके शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीर्घायु हों और ज्यादा से ज्यादा दिनों तक देश की सेवा करें, इसी कामना को लेकर मैंने आज कई मजारों पर जाकर उनके लिए दुआ मांगी है और चादरपोशी की है.
सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बिहार में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई है. राज्य भर के लाखों लोगों को वैक्सीन देने का टारगेट रखा गया है. इधर, बीजेपी अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत की है. आज से शुरू ये अभियान 07 अक्टूबर, यानी 20 दिनों तक जारी रहेगा.
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा था कि इस अभियान के तहत पार्टी सेवा कार्यों की एक श्रृंखला प्रारंभ करने वाली है, जिसके तहत स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान जैसे सेवाकार्य किये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रमों, अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों व जरूरतमंदों को फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी किया जाएग.
उन्होंने कहा था, " इस कार्यक्रमों के जरिए हमारा उद्देश्य लोगों में सेवा के महत्व का प्रसार करना और देश तथा समाज के प्रति उनकी भावनाओं को जागृत करना है."
यह भी पढ़ें -
PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं