पटनाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का आज 71वां जन्मदिन है. इसको लेकर बिहार की राजधानी पटना में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सुबह 11.30 बजे ‘मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव’ (Mega Vaccination Drive) की शुरुआत भी करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने इसी सप्ताह में इस अभियान की घोषणा की थी. राज्यभर में 30 लाख वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है.
पार्टी कार्यालय में होगा प्रदर्शनी का उद्घाटन
आज सुबह 11 बजे बीजेपी के बिहार प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा समेत कई लोग मौजूद रहेंगे.
पटना के बीआईए हॉल में होगा भव्य कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई की ओर से पटना के बीआईए हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होंगे. वहीं, दरभंगा हाउस काली घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया जाएगा. इस अवसर पर सुबह 9 बजे 71 किलो दूध उनके पोस्टर पर चढ़ाया जाएगा.
मंत्री मुकेश सहनी ने भी रखा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी द्वारा कलेक्ट्रेट घाट 9 बजे 71,000 मत्स्य अंगुलिकाओं के पुनर्स्थापन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में देसी नस्ल के 71,000 मत्स्य अंगुलिकाओं के पुनर्स्थापन का उद्देश्य नदियों में मत्स्य उत्पादकता में वृद्धि करना है, ताकि मत्स्य प्रग्रहण पर रोजी-रोटी के लिए आश्रित सक्रिय मछुआरों की आय में वृद्धि हो सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन पटना हाईकोर्ट स्थित मजार पर चादरपोशी और दुआ करेंगे.
यह भी पढ़ें-