(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Birthday: पटना में PM मोदी का सैंड आर्ट बना आकर्षण का केंद्र, चाय बनाकर पिला रहीं महिलाएं
PM Modi Sand Art: बिहार बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. मोदी कार्यकाल में हुए कार्यों की बीजेपी उपलब्धियां गिना रही है.
पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 71वें जन्मदिन पर बिहार बीजेपी कार्यालय में भव्य तैयारी की गई है. प्रदेश कार्यालय के गेट पर नमो चाय स्टॉल लगाया गया है. यहां महिलाएं सिर पर गमछा बांध कर चाय बनाकर पिला रही हैं. साथ ही यहां पीएम मोदी का सैंड आर्ट (PM Modi Sand Art) बनाया गया है. सारी तैयारियों को देखकर यही कहा जा सकता है कि बिहार बीजेपी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
हालांकि कार्यक्रम में सैंड आर्ट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. कलाकारों ने सैंड आर्ट में कई रंगों का प्रयोग किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दाढ़ी को सफेद रंग से जबकि उनकी बंडी को भगवा रंग से रंगा है. इसके अलावा मेड इन इंडिया और मोदी कार्यकाल में हुए कार्यों की बीजेपी उपलब्धियां गिना रही है. साथ ही पोस्टर और प्रदर्शनी लगाई गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि इस बार नरेंद्र मोदी अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. हम इसे सेवा और समर्पण के तौर पर मना रहे हैं.
सुबह 11 बजे से शुरू हो गया था कार्यक्रम
आज सुबह 11 बजे से बीजेपी के बिहार प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेई सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री भिखू भाई दलसानिया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा समेत कई लोग मौजूद हैं.
नंदकिशोर यादव ने चार मंदिरों में की पूजा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पटना साहिब के विधायक सह पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने पटना सिटी के प्रसिद्ध जल्ला वाले हनुमान मंदिर, छोटी पटनदेवी, बड़ी पटनदेवी और अगमकुआं शीतला मंदिर सहित चार मंदिरों में पहुंचकर पूजा की. इस दौरान उन्होंने भगवान के सामने पीएम मोदी के चित्र पर तिलक लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की लंबी उम्र हो इसके लिए कामना की गई ताकि ज्यादा से ज्यादा दिनों तक वो देश की सेवा करें.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: राहुल गांधी के आरोपों पर शाहनवाज हुसैन का पलटवार, कांग्रेस खुद करती धर्म की राजनीति
पेट्रोल-डीजल को अभी GST के दायरे में लाना ठीक नहीं, सुशील कुमार मोदी ने चेताया, सरकार को ही नुकसान