पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का 17 सितंबर को 71वां जन्मदिन है. जन्मदिन को लेकर पार्टी नेताओं समेत देश-विदेश में मौजूद मोदी के समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी है. बिहार में जन्मदिन के अवसर पर मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव (Mega Vaccination Drive) चलाने की तैयारी है. वहीं, बीजेपी (BJP) अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर सेवा और समर्पण अभियान की शुरुआत करेगी. इस बात की जानकारी बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी.
बीजेपी आम लोगों की पार्टी
उन्होंने कहा, " बीजेपी आम लोगों के लिए, आम लोगों द्वारा बनी और आम लोगों द्वारा संचालित पार्टी है, जिसका आधार 'अत्योदय' है. 'अंत्योदय' यानी अंतिम आदमी का उदय, जिसका प्रभाव बीजेपी की नीतियों और रीतियों पर स्पष्ट दिखाई देता है. इसी क्रम में पार्टी आगामी 17 सितंबर से 'सेवा और समर्पण' अभियान का आगाज करने वाली है, जो 07 अक्टूबर, यानी 20 दिनों तक जारी रहेगा."
अभियान की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान के तहत पार्टी सेवा कार्यों की एक श्रृंखला प्रारंभ करने वाली है, जिसके तहत स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान जैसे सेवाकार्य किये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रमों, अस्पतालों और अनाथालयों में मरीजों व जरूरतमंदों को फल और अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण भी किया जाएगा.
पीएम मोदी से जुड़ी प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी
उन्होंने कहा, " इस कार्यक्रमों के जरिए हमारा उद्देश्य लोगों में सेवा के महत्व का प्रसार करना और देश तथा समाज के प्रति उनकी भावनाओं को जागृत करना है." उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर को बीजेपी के सभी जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व से जुड़ी प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी. उनकी नीतियों और देश के लिए किए गए कार्यों से जन-जन को अवगत कराने के लिए इस प्रदर्शनी को डिजिटल स्वरूप में नमो एप पर भी प्रसारित किया जाएगा.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीजेपी द्वारा एलजेपी को एनडीए का हिस्सा बताए जाने पर सफाई दी. उन्होंने कहा, " एनडीए के पार्ट जो हैं वो सामने हैं. पशुपति पारस एलजेपी से हैं और आज मंत्री हैं." वहीं, हेमंत सोरेन द्वारा दिए गए भाषण के संबंध में उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा जो भाषण दिया है, वो उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है, पूरे देश में भोजपुरी का सम्मान है.
सीमांचल में बसे बाहरी लोगों के सवाल पर उन्होंने कहा, " कोर्ट खुद उसे देख रही है. लेकिन सीमांचल में जो आबादी बढ़ी है, वो जाहिर है कि घुसपैठ तो हुई है और कोर्ट इस पर खुद संज्ञान ले रही है."
यह भी पढ़ें -