Misa Bharti: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती का एक बड़ा बयान सामने आया है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती ने मनेर में पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि अगर जनता ने मौका दिया और इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पीएम मोदी (PM Modi) से लेकर बीजेपी के नेता जेल के अंदर होंगे.


'पीएम मोदी क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं?'


मीसा भारती ने कहा कि हम किसानों की दोगुनी आय करने की बात करते हैं. एमएसपी लागू करने की बात करते हैं तो इन लोगों को तुष्टिकरण लग रहा है. पीएम मोदी क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं? अब मुंह बंद हो गया? जब आते हैं वो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं.


विजय सिन्हा और रामकृपाल यादव ने किया पलटवार


मीसा भारती के इस बयान ने तूल पकड़ लिया है. इस पर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ रामकृपाल यादव ने भी लालू परिवार पर वार किया है. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जो लोग डरे सहमे हैं उनकी आवाज निकल रही है. यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे. आज महलों में रहते हैं.


वहीं एनडीए के पाटलिपुत्र सीट से प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने चैलेंज करते हुए कहा, "पहले तो जेल पहुंचाने वाले लोग अपनी खैरियत कर लें. अपने आप को बचा लें. चुनौती देते हैं कि रामकृपाल यादव जो 40 वर्षों से राजनीतिक जीवन में है और छह बार सांसद, दो बार विधानसभा सदस्य रह चुका है उसके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जेल पहुंचाकर दिखाएं. हमारे एफिडेविट के बाद कोई संपत्ति नहीं है. इन संपत्ति की जांच कर देख लें. हमारे पास दिल्ली में फार्म हाउस नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी तो आसमान हैं. उन पर जो थूकेगा उसके ऊपर खुद थूक पड़ेगी."


यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा को खत्म करना है BJP का प्लान? पवन सिंह के काराकाट से चुनाव लड़ने पर आया बड़ा बयान