PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को इस संबंध में पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि इस कठिन घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. पत्र में लिखा कि एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में पिता से मिलने वाला मार्गदर्शन जीवन की सबसे बड़ी निधि होती है. उनके निधन से आपके जीवन में आए सूनेपन की पीड़ा को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.


पीएम मोदी की ओर से आगे लिखा गया, "जीतन सहनी जी परिवार के लिए एक आधार और प्रेरणास्रोत थे. आज वह सशरीर हमारे साथ नहीं हैं, पर उनकी शिक्षाएं और जीवन-मूल्य परिवार के साथ बने रहेंगे. ईश्वर आपके परिवार व शुभचिंतकों को यह दुख सहन करने का धैर्य और साहस प्रदान करें."


जीतन सहनी की मौत पर जेपी नड्डा ने भी जताया है दुख


वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी को एक पत्र भेजा है. उन्होंने भी जीतन सहनी की मौत पर दुख जताया है. पत्र में जेपी नड्डा ने लिखा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके परिजनों के साथ है.


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने पत्र में लिखा, "आपके पूजनीय पिताजी श्री जीतन सहनी जी के देहांत के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ. इस अपूरणीय क्षति के समय में मैं और मेरी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की संवेदनाएं आपके और परिजनों के साथ हैं."


उन्होंने आगे लिखा, "इस दुख की घड़ी में मैं परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें, साथ ही आपको एवं आपके परिवारजनों को इस दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ विनम्र श्रद्धांजलि. ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः।।"


बता दें कि वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी जी की दरभंगा में कुछ दिनों पहले चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है.


यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार इस्तीफा दो...', सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा, बैनर-पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे