PM Modi in Patna: पटना में करीब 2 घंटे रहेंगे पीएम मोदी, जानें बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम 5:20 बजे पटना पहुंचेंगे. करीब 2 घंटे पटना में रहेंगे.
पटना: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पटना आ रहे हैं. उनका यह एक दिवसीय बिहार दौरा है. प्रधानमंत्री मोदी शाम 05:20 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar), डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई मंत्री उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे. पटना एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा जाएंगे. 05:55 बजे विधानसभा में प्रवेश करेंगे, जहां शाम छह बजे सभापति स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. 06:05 बजे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे. इस उद्यान में सौ औषधीय पौधे लगाए गए हैं. शाम 6:09 बजे पीएम मोदी विधानसभा संग्रहालय और अतिथिशाला का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
इसके बाद शाम 06:10 मिनट पर बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा. अपने संबोधन के बाद पीएम मोदी 07:05 मिनट पर बिहार विधानसभा से पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां से 7:45 बजे सीधा दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान करीब 2:15 मिनट पीएम मोदी पटना में रहेंगे. बिहार विधानसभा में मंच पर उनके साथ राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा सहित कुल नौ लोग रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Buxar News: गंगा नदी में फिर तैरते दिखे तीन शव, स्नान करने पहुंचे लोगों ने नमामि गंगे योजना पर खड़े किए सवाल
शहर की यातायात व्यवस्था में भी किया गया बदलाव
बता दें कि 12 जुलाई को बिहार विधानसभा भवन के सौ वर्षों के इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आ रहे हैं. मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं, सुरक्षा को मद्देनजर शहर के संजय गांधी जैविक उद्यान और इको पार्क को बंद रखा जाएगा. साथ ही एयरपोर्ट से लेकर विधानमंडल क्षेत्र तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध होंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले शहर की यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा. प्रधानमंत्री के आगमन के पहले हार्डिंग रोड की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाना है. यहां शाम 4.00 बजे से प्रधानमंत्री के जाने तक हार्डिंग रोड की ओर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. पीएम की सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम भी पटना पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Recruitment: बिहार में 7वें चरण के शिक्षक बहाली की लिए अभी करना होगा इंतजार, यहां फंस गया है मामला