PM Modi Mother Died: 'बुद्धि से काम करो, शुद्ध जीवन जियो', हीराबेन के निधन पर सुशील मोदी ने लिखी ये बात
Heeraben Modi Died: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने गहरा शोक व्यक्त किया है.
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां के निधन के बाद देश भर में शोक की लहर है. शुक्रवार की सुबह निधन की खबर आते ही परिजन और चाहने वाले गम में डूब गए. पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने शुक्रवार की सुबह अंतिम सांस ली. 100 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है. पीएम मोदी ने निधन की खबर की जानकारी खुद ट्वीट कर दी थी. हीराबेन के निधन पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शोक जताया है.
हम सब लोग दुखी हैं: सुशील कुमार मोदी
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए लिखा- "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की मां के निधन से हम सब लोग दुःखी हैं. ज़िन्दगी की एक शानदार पारी खेल कर विदा हुईं. अत्यंत कठिन परिस्थितियों में परिवार को आगे बढ़ाया. बुद्धि से काम करो,शुद्ध जीवन जीयो का मंत्र देकर चली गईं."
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी की माँ के निधन से हम सब लोग दुःखी हैं।ज़िन्दगी की एक शानदार पारी खेल कर विदा हुई।अत्यंत कठिन परिस्थितियों में परिवार को आगे बढ़ाया।बुद्धि से काम करो,शुद्ध जीवन जीयो का मंत्र देकर चली गई @ANI @ZeeBiharNews @News18Bihar
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 30, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मां को किया याद
अस्पताल से निधन की खबर आने के बाद पीएम मोदी ने भी इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर मां को याद किया. लिखा- "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से." सुशील कुमार मोदी ने भी इन्हीं बातों को याद करते हुए शोक जताया है.
यह भी पढ़ें- Heeraben Modi Passed Away: पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक की लहर, RCP सिंह ने जताया दुख