Nityanand Rai: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार (09 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके बाद कई और अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार बीजेपी से कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली. वह केंद्रीय राज्य मंत्री बने हैं. जानिए कौन हैं नित्यानंद राय जिन पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भरोसा जताया है.


नित्यानंद राय बिहार बीजेपी में वरिष्ठ नेता के साथ एक अलग पहचान रखने वाले नेता हैं. 1981 से अपने छात्र जीवन से ही संघ के साथ जुड़े रहे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य थे. नित्यानंद राय यादव जाति से आते हैं इसलिए केंद्रीय नेतृत्व में उनकी पकड़ अधिक है क्योंकि वो यादवों के वोट से चुनाव जीत कर आते हैं. 2014 और 2019 में जीतने के बाद 2024 में भी वह उजियारपुर लोकसभा सीट से जीतकर तीसरी बार सांसद बने हैं. पार्टी ने उन्हें 2019 में केंद्रीय गृह राज मंत्री बनाया था. इस बार फिर से उन्हें मौका मिल गया है.


नित्यानंद राय का राजनीतिक सफर जानिए


एक जनवरी 1966 को जन्मे 58 वर्षीय नित्यानंद राय बिहार के हाजीपुर के रहने वाले हैं. वर्ष 2000 से लगातार 2014 तक हाजीपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक रहे हैं. 2016 से 2019 तक नित्यानंद राय बिहार बीजेपी की कमान संभाल चुके हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एंट्री के बाद उन्हें उजियारपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया गया और उन्होंने शानदार जीत हासिल की थी.


बिहार में यादव जाति आरजेडी का कोर वोटर माना जाता है, जबकि उस वोट पर तीन बार से लगातार नित्यानंद राय सांसद बन रहे हैं. ऐसे में उनकी पार्टी में अच्छी पकड़ भी है. नित्यानंद राय के जरिए बिहार में एनडीए यादव जाति के कुछ वोटों पर सेंधमारी करने में कामयाब रहती है. नित्यानंद राय को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनाकर बीजेपी 2025 के चुनाव की तैयारी में भी जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Chirag Paswan Cabinet Minister: लगातार 3 बार सांसद... अब पहली बार मोदी कैबिनेट में बने मंत्री, कौन है चिराग पासवान?