पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के निशाने पर हैं. इस्लामिक मैगजीन में बीजेपी नेताओं के खिलाफ हमले का जिक्र किया गया है. इसको लेकर गृह मंत्रालय की ओर से सूचना दी गई है. इस पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने को कहा है. इस मामले में पुलिस मुख्यालय की ओर से एक पत्र को जारी किया गया है.


पत्र में कहा गया है कि 'खुरासन डायरी' ने ट्विटर पर 14 जुलाई को इस्लामिक स्टेट खुरासन प्रांत (ISKP) के कवर पेज को शेयर किया था. इस पर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है. वायस ऑफ खुरासन पत्रिका ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हमले का जिक्र किया है. ऐसे में कवर पेज और बयान जारी होने के बाद जिला पुलिस को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन सुरक्षा उपाय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.



यह भी पढ़ें- GST Rates Hike: खाद्य पदार्थों पर GST बढ़ाने के निर्णय पर क्या बोले सुशील मोदी? कांग्रेस, RJD, TMC को दिया जवाब


बिहार के कई नेता अपने बयानों को लेकर चर्चित


बता दें कि बिहार बीजेपी के कई नेता अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, हरिभूषण ठाकुर बचौल, संजीव चौरसिया जैसे नेता हिंदुत्व को लेकर बोलने में मुखर रहे हैं. अभी हाल ही में अग्निपथ योजना को लेकर हुए बवाल के बीच में बीजेपी के कई नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी मिली है.


बिहार में टेरर मॉड्यूल (Bihar Terror Module) के खुलासे के बाद लगातार बड़ी एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. फुलवारी शरीफ मामले (Phulwari Sharif Terror Module) में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी अतहर परवेज पुलिस रिमांड पर था. उसके फोन से नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का नंबर और पता मिला था. उस पर हमले की तैयारी थी. सूत्रों के अनुसार उसके फोन से यह भी पता चला है कि बिहार बीजेपी के आठ नेता भी इन लोगों के निशाने पर थे.


यह भी पढ़ें- Exclusive: सेना की बहाली में क्यों पूछा जा रहा जाति और धर्म? केंद्र सरकार पर हमलावर हुए उपेंद्र कुशवाहा, पढ़ें रिपोर्ट