पीएम मोदी ने चुनावी रैली में रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि, चिराग पासवान ने दी ये प्रतिक्रिया
चिराग पासवान ने कहा, एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में प्रचार करने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार पहुंचे हैं. अपनी पहली रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी. इसे लेकर अब एलजेपी अध्यक्ष और रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया है.
चिराग पासवान ने ट्विटर पर लिखा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रधांजलि देते है. यह कहना कि पापा की आख़री सांस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया. एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा. प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद.''
आदरणीय @narendramodi जी बिहार आते हैं और पापा को एक सच्चे साथी के जैसे श्रधांजलि देते है।यह कहना की पापा की आख़री साँस तक वे साथ थे मुझे भावुक कर गया।एक बेटे के तौर पर स्वाभाविक है पापा के प्रति प्रधानमंत्री जी का यह स्नेह व सम्मान देख कर अच्छा लगा।प्रधानमंत्रीजी का धन्यवाद 🙏
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 23, 2020
बता दें कि सासाराम में अपनी पहली रैली में पीएम ने कहा कि ''साथियों हाल ही में बिहार ने अपने दो सपूतों को खोया है, जिन्होंने यहां के लोगों की दशकों तक सेवा की है. मेरे करीबी मित्र और गरीबों, दलितों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले और आखिरी समय तक मेरे साथ रहने वाले राम विलास पासवान जी को मैं श्रद्धाजंलि अर्पित करता हूं.''
मोदी ने कहा, ''बाबू रघुवंश प्रसाद सिंह जी ने भी गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर काम किया, वो भी अब हमारे बीच नहीं हैं मैं उन्हें भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों को इतनी बड़ी आपदा का डटकर मुकाबला करने के लिए बधाई देना चाहता हूं. कोरोना से बचने के लिए तेजी से जो फैसले लिए गए हैं, जिस तरह बिहार के लोगों ने काम किया, नीतीश जी के लोगों ने, NDA सरकार ने काम किया उसके नतीजे आज दिख रहे हैं.''
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का दावा- बिहार के लोग कन्फ्यूजन में नहीं रहते, एक बार फिर बनेगी NDA सरकार