पटना2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ही जीत के दावे शुरू हो गए हैं. दावा किया जा रहा है कि बीजेपी 370 सीट पर जीतेगी तो एनडीए का कुल आंकड़ा 400 से अधिक होगा. मंगलवार (6 फरवरी) को आरजेडी सांसद ने इस तरह के दावों पर बड़ा बयान दिया. इस सवाल पर कि नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें मिलेंगी, एनडीए 400 से अधिक होगा. इस पर मनोज झा ने कहा कि इसका मतलब कि ईवीएम सेट हो गया?


मनोज झा ने कहा, "देश के आप प्रधानमंत्री हैं. आप कहिए कि हम भारी बहुमत से जीतेंगे. सटीक आंकड़ा देना कि 370, आप कहते हैं तो शक होता है. अगर आप अपने वादे को पूरा न करके भी 370 सीट लाने का सपना देख रहे हैं तो मैं समझता हूं लोकतंत्र हमारा स्वस्थ नहीं है. 2014 में आप किस वादे पर आए थे? दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देकर, अब तक 20 करोड़ दिया जाना चाहिए था, क्या आपने 20 लाख भी दिया है क्या?"



'...फिर 80 करोड़ को अनाज क्यों देना पड़ रहा?'


आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए सरकारी कर्मचारियों की पेंशन का मसला उठाया. यहा भी कहा कि एक तरफ कहते हैं इतने करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया, फिर 80 करोड़ को अनाज क्यों देना पड़ रहा है? ये जो विरोधाभास है प्रधानमंत्री संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने पतझड़ को सावन साबित करने की कला विकसित कर ली है.


बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए में शामिल नेताओं का कहना है कि इस बार पीएम मोदी के सामने इंडिया गठबंधन नहीं टिक पाएगा. पीएम मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और एनडीए में शामिल नेताओं का कहना है कि सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत होगी.


यह भी पढ़ें- IAS Promotion: नीतीश सरकार ने 55 आईएएस अधिकारियों को दिया प्रमोशन, 2 DM तो 3 बने नगर आयुक्त