(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ, कहा- नए भारत और नए बिहार में अहम भूमिका निभाई
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की है.एनडीए में शामिल रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा नीतीश कुमार पर लगातार मुखर है.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नए भारत और नए बिहार के लिए नीतीश कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक और पैसे की कमी के चलते बिहार विकास के पैमाने पर कई वर्षों तक पीछे रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, "एक समय था जब सड़क संपर्क औऱ इंटरनेट कनेक्टिविटी पर चर्चा नहीं की जाती थी, एक बड़े भूभाग वाले बिहार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. नीतीश कुमार ने न्यू इंडिया और न्यू बिहार के प्रति हमारे उद्देश्य में एक बड़ी भूमिका निभाई है."
पीएम मोदी का बयान ऐसे समय में आया है जब एनडीए में आतंरिक खींचतान जारी है. एनडीए में शामिल लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नेता चिराग पासवान लगातार बिहार सरकार पर मुखर हैं. रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा जेडीयू से अलग होकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.
RJD के वरिष्ठ नेता रहे रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली के AIIMS में निधन
लोजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू की पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी, प्रवासी मजदूरों के पलायन और रोजगार के मुद्दे पर आलोचना कर रही है. जुलाई महीने में विपक्ष के साथ सुर मिलाते हुए लोजपा ने आरोप लगाया था कि राज्य के "होनहार युवा" सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई पहल नहीं की गई थी.
इस सप्ताह की शुरुआत में नीतीश कुमार ने अपना चुनाव अभियान शुरू किया. इस बीच लोजपा ने इस बारे में चर्चा करने के लिए एक बैठक की कि क्या उन्हें आगामी चुनावों में जेडीयू के साथ जाना चाहिए या उनके खिलाफ. लोजाप नेताओं ने आखिरी फैसला रामविलास पासवान पर छोड़ दिया है. उनके बेटे चिराग पासवान ने पार्टी की आंतरिक बैठक में राज्य के शीर्ष पद की आकांक्षाओं को स्वीकार किया है. एक तबके ने यह भी दावा किया है कि आतंरिक सर्वे नीतीश कुमार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का संकेत दे रहा है और चाहता है कि एनडीए पीएम मोदी के नाम पर चुनाव लड़े.
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे बोले- राजनीति पर नहीं बोलूंगा, मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें