PM Bihar Visit: जीत के बाद पहली बार मंच साझा करेंगे PM मोदी और CM नीतीश कुमार, 19 जून को बिहार आ रहे प्रधानमंत्री
PM Modi: जीत के बाद पहली बार 19 जून को पीएम मोदी नालंदाआ रहे हैं. इसकी तैयारी जोरों पर है. एनडीए में इसे लेकर खासा उत्साह है, क्योंकि केंद्र की सरकार में बिहार की अहम भूमिका है.
PM Modi Bihar Visit: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत के बाद तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनी है. केंद्र की सरकार में सीएम नीतीश की अहम भूमिका है. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जोरदार तरीके से समर्थन भी किया है. जीत के बाद अब पहली बार दोनों नेता नालंदा में मंच साझा करेंगे. दरअसल 19 जून को पीएम मोदी नालंदा आ रहे हैं, जहां बिहार में एनडीए के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
नालंदा यूनिवर्सिटी के विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को नालंदा यूनिवर्सिटी के एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम लगभग तय है. पुलिस प्रशासन के जरिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी तैयारी की जा रही है. नरेंद्र मोदी विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर दस बजे उतरेंगे वहां से हेलीकॉप्टर से नालंदा यूनिवर्सिटी के नए भवन पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
संभवत यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के बाद नरेंद्र मोदी नालंदा खंडहर का भी भ्रमण कर सकते हैं. नरेंद्र मोदी पहली बार कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं, हालांकि अभी तक यूनिवर्सिटी के जरिए किसी प्रकार का कार्यक्रम होगा इसके बारे में नहीं बताया गया है. इसे लेकर नालंदा थाना अंतर्गत नालंदा खंडहर में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है. नालंदा थाना अध्यक्ष निशी कुमार ने बताया कि कार्यक्रम तय है, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है. नरेंद्र मोदी यूनिवर्सिटी के बाद नालंदा खंडहर का भी भ्रमण कर सकते हैं.
दुनिया के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों में से एक
बताते चले कि नालंदा खंडहर का एक अलग ही पहचान है और इसे देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी मेहमान पहुंचते हैं. इस खंडहर को देखने के लिए कई देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी पहुंच चुके हैं. दुनिया के सबसे पुराने शिक्षण संस्थानों की जब चर्चा की जाती है, तब नालंदा विश्वविद्यालय का नाम जरूर लिया जाता है. प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के अवशेष आज भी देखे जा सकते हैं. इतिहास कारों की मानें तो यह भारत में उच्च शिक्षा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण और विश्वविख्यात केंद्र था.
ये भी पढ़ें: Bihar News: किताब खोल कर जी भर लिखिए! बक्सर के IGNOU परीक्षा केंद्र में मिली खुली छूट