नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के नाम खत लिखा है. इस पत्र में उन्होंने एनडीए के पक्ष में मतदान करने और फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाने की अपील की है. उन्होंने बिहार के लिए किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र इसमें किया है.
प्रधानमंत्री ने लिखा, ''मेरे प्रिय बिहार के भाइयो और बहनों, सादर प्रणाम. आज इस पत्र के माध्यम से आपसे बिहार के विकास, विकास के लिए एनडीए पर विश्वास और विश्वास बनाए रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं.''
पीएम मोदी ने बिहार की जनता से वोट की अपील करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनवाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी.
इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार चुनाव प्रचार से जुड़ा अपना अनुभव साझा किया था. 10 ट्वीट के ज़रिए पीएम मोदी ने बिहार के लोगों की लोकतांत्रिक जिजीविषा और विकास और क़ानून के प्रति आकांक्षा को सराहते हुए कहा कि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी उन्हें प्रेरित करती हैं. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट संवाद के ज़रिए लिखा है, “पिछले दिनों मुझे बिहार के अपने भाइयों-बहनों से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने का अवसर मिला. सासाराम में पहली रैली से लेकर सहरसा में आखिरी रैली तक जनता ने हमेशा की तरह ढेर सारा प्यार दिया. एक जनसेवक के रूप में बिहार की भूमि का चरण स्पर्श मुझे जनसेवा के लिए और प्रतिबद्ध करता है.''
यह भी पढ़ें-
बिहार चुनाव में गूंजी कोरोना पर ट्रंप की नाकामी, नड्डा बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति लड़खड़ाए, मोदी नहीं