PM Narendra Modi Announced Eye Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (13 नवंबर) को दरभंगा में एम्स के निर्माण की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा देश की सेवा और लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है. उन्होंने प्रदेश में बहुत जल्द ही एक आंख का विशिष्ट अस्पताल खोलने की भी घोषणा की. पीएम की इस घोषणा वाले वीडियो को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है.
राज्य के हर सपने को पूरा होगा-पीएम
केंद्र में उनकी सरकार और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार इस राज्य के हर सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. उन्होंने दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखने के बाद कहा कि दिल्ली में केंद्र की मेरी सरकार और यहां बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बिहार के हर सपने को पूरा करने के लिए मिलकर काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि बिहार के लोगों को हमारे विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने राज्य में 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की 'डबल इंजन' सरकार बिहार में विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार का तेज विकास बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने और यहां छोटे किसानों तथा लघु उद्योगों को प्रोत्साहित करने से ही संभव है और राजग सरकार इसी 'रोडमैप' पर काम कर रही है.
एम्स से रोजगार के कई नए अवसर
पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा में एम्स के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है, जिसके निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और आसपास के कई इलाकों के मरीजों को सुविधा मिलेगी. नेपाल से आने वाले मरीज भी एम्स, दरभंगा में इलाज करा सकेंगे. एम्स यहां रोजगार के कई नए अवसर पैदा करेगा.
ये भी पढ़ेंः Darbhanga AIIMS: PM मोदी का पैर छूने के लिए फिर झुक गए सीएम नीतीश, प्रधानमंत्री ने तुरंत रोका