PM Modi Bihar Visit: बिहार में विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव के बीच आज बुधवार (13 नवंबर) को पीएम मोदी दरभंगा पहुंचे. उन्होंने दरभंगा एम्स (Darbhanga AIIMS) की आधारशिला रखी. दरभंगा एम्स के शिलान्यास के साथ कार्यक्रम स्थल से ही पीएम मोदी ने नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) समेत एनडीए के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी मौजूद थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने आरजेडी (RJD) पर हमला भी किया.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में सीएम नीतीश की तारीफ की. लालू परिवार और आरजेडी पर हमला करते हुए कहा, "नीतीश का सुशासन का मॉडल अद्भुत है. बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने में इन्होंने बड़ी भूमिका निभाई. नीतीश के आने से पहले दावे होते थे वादे पूरे नहीं होते थे. जंगलराज था."
पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने कहा कि शारदा सिन्हा ने अद्भुत गीत के जरिए छठ पर्व को पूरी दुनिया में पहुंचाया. पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा एम्स का सपना पूरा होने वाला है. इससे मिथिलांचल समेत उत्तर बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा. पड़ोसी देश नेपाल से भी मरीज यहां आकर इलाज करा सकेंगे. हमारे देश में सबसे बड़ी आबादी गरीब और मध्यम वर्ग की है. बीमारी भी सबसे अधिक इन्हीं वर्गों को प्रभावित करती है. इलाज पर खर्च भी बहुत अधिक होता है. प्रधानमंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य पर कितना फोकस है.
आगे कहा कि अगर आयुष्मान भारत योजना नहीं होती तो गरीबों की इलाज नहीं हो पाता. गरीबों की बड़ी चिंता एनडीए सरकार की योजना से दूर हुई है. चुनाव के समय मैंने आपको गारंटी दी थी कि 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. मैंने यह गारंटी पूरी कर दी है. बिहार में भी 70 साल के ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं. परिवार की कमाई चाहे जो भी हो. उनके लिए मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू हो गई है.
'देश के कोने-कोने में नए एम्स बनाए'
पीएम मोदी ने कहा कि छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतर सुविधाएं पहुंचाना हमारा लक्ष्य है. देश के कोने-कोने में नए एम्स बनाए हैं. दरभंगा एम्स से भी हर वर्ष बिहार के अनेक युवा डॉक्टर बनकर सेवा के लिए निकलेंगे. मेरी सरकार का यह काम कर्पूरी ठाकुर के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है. अब कोई भी अपनी मातृभाषा में मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बन सकता है. कर्पूरी ठाकुर यही चाहते थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा स्टेट के महाराजा रहे कामेश्वर सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और बाद में भारत के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. बिहार भारत की विरासत का बड़ा केंद्र है. इसे संजोना सभी की जिम्मेदारी है. एनडीए सरकार विकास और विरासत के मंत्र पर चल रही है.
यह भी पढ़ें- बिहार में दूसरे AIIMS का हुआ शिलान्यास, नीतीश कुमार ने PM मोदी के आगे क्यों जोड़ लिए हाथ?