PM Modi Bhagalpur Visit: 'हम लोगों ने कितना काम किया', भागलपुर में सीएम नीतीश ने RJD शासन की दिलाई याद, PM के सामने जमकर बरसे
CM Nitish Kumar: भागलपुर में नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसके जरिए सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है.

PM Modi Bihar Visit: बिहार के भागलपुर पहुंचे पीएम मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी. उन्होंने सोमवार को भागलपुर मंच से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की. इस दौरान उन्होंने बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी की तारीफ
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमामर ने कहा कि ये खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हम लोगों के बीच भागलपुर आए हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करता हूं. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए किसान सम्मान निधि की राशि उनके खाते में भेजी जा रही है. इसमें बिहार के 76 हजार से अधिक किसान शामिल हैं. हमलोग 24 नवंबर 2005 को सरकार में आए, जब से सरकार बनी बिहार के विकास में लगे हैं.
#WATCH भागलपुर, बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "हम 24 नवंबर 2005 में पहली बार यहां सरकार में आए थे। उस समय शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। बुरा हाल था। समाज में बहुत विवाद था। पढ़ाई और इलाज का हाल खराब था। पटना में राजधानी थी फिर भी वहां केवल 8 घंटे… pic.twitter.com/nImbEGNVjk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 24, 2025
नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसके जरिए सीधा फायदा किसानों को मिल रहा है. उन्होंने कहा, "हम बताना चाहते हैं कि हमने शुरू से ही कृषि पर जोर दिया है. वर्तमान में चौथे कृषि रोड मैप का काम चल रहा है. कृषि रोड मैप लागू करने से उत्पदन बढ़ा है. बिहार के विकास में प्रधानमंत्री का सहयोग मिल रहा है"
आरजेडी के शासनकाल पर जमकर किया हमला
वहीं सीएम नीतीश ने आरजेडी के शासनकाल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. हर जगह लोग तरह तरह की बात करते थे और समाज में कितना विवाद होता था. वो लोग हिंदू मुस्लिम का भी झगड़ा करते रहते थे. अब वो सब नहीं होता है. पहले सड़कें कम थीं, जो थी उसका भी बुरा हालत था. राजधानी पटना में मुश्किल से आठ घंटे बिजली रहती थी. हमलोगों ने सभी जिलों में जाकर विकास के काम को देखा.
ये भी पढ़ेंः Narendra Modi Bihar Live Updates: 'यह हमारे लिए सौभाग्य की बात...', सीएम नीतीश ने मंच से की पीएम मोदी के कामों की तारीफ, RJD पर बरसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
