पटना: बिहार के मोतिहारी में शुक्रवार की शाम ईंट भट्ठे में चिमनी फटने से हुए धमाके में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग बुरी तरह से घायल हैं. शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मोतिहारी में हुए हादसे पर शोक जताया है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम प्रकोष्ठ से मृतकों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने का एलान किया है. इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है. मोतिहारी के रक्सौल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ये घटना शुक्रवार की शाम को घटी है. मौके पर 50 से 60 मजदूर मौजूद थे. वहां किसी भोज का आयोजन किया गया था. इसी दौरान चिमनी फटने से धमाका हो गया जिसमें कई लोगों की मौत हो गई वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.


प्रधानमंत्री ने जताया शोक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में  कहा कि “मोतिहारी में में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के साथ प्रार्थना. रुपये की अनुग्रह राशि. पीएमएनआरएफ से दो लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को दिए जाएंगे. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे”. 





मुख्यमंत्री नीतीश ने भी जताया था शोक


शुक्रवार को मोतिहारी में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शोक जताया. उन्होंने शोक संदेश जारी करते लिखा कि पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठे की चिमनी फटने की घटना दुखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है.  घायलों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. हालांकि फिलहाल राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की बात नहीं कही गई है.


भोज के दौरान हुआ था धमाका


बता दें कि मोतिहारी के ईंट भट्ठी में चिमनी फटने से ये हादसा हुआ है. लोगों ने बताया था कि इस साल के ईंट भट्ठा चिमनी की पहली फूंक थी जिसकी शुक्रवार को शुरुआत हुई थी. इसे लेकर ही मजदूरों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. इसी दौरान वहां 50 से 60 मजदूर एकत्रित हुए थे कि अचानक चिमनी में जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया. चिमनी टूटकर गिर गया. इससे कई सारे लोग नीचे मलबे में दब गए. इस दौरान छह शवों को बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल ले जाया गया.




यह भी पढ़ें- Bihar News: मोतिहारी में ईंट चिमनी भट्ठा में ब्लास्ट से कई मजदूर मलबे में दबे, छह की मौत, 12 से अधिक घायल