पटना: बिहार-झारखंड को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की सौगात मिली है. मंगलवार (27 जून) की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से पटना के लिए रवाना हुई. पीएम मोदी ने आज देश में पांच वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया. पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के लिए मध्य प्रदेश के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.


आज उद्घाटन होने वाली ट्रेनों की लिस्ट



  • रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

  • खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

  • मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस

  • धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस

  • रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस



छह जून को पहुंचा था रैक


रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत का रैक छह जून को पटना पहुंचा था. इसके लिए 12 जून, 18 जून और 26 जून को ट्रायल भी हुआ था. इसके बाद आज पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रांची से पटना के लिए रवाना किया. 28 जून से आम यात्री भी इस ट्रेन से सफर कर सकेंगे.


छह घंटे में पटना पहुंचेगी ट्रेन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई. उद्घाटन का समय तो 10:30 बजे था लेकिन सुबह 10.53 के आसपास हरी झंडी मिलने के बाद ट्रेन पटना के लिए चल पड़ी. छह घंटे में यह ट्रेन रांची से पटना पहुंचेगी. कार्यक्रम को लेकर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. कई मंत्री और सांसद भी पहुंचे थे.


समय और रूट के बारे में जानें


पटना से यह ट्रेन सुबह 7:00 बजे खुलेगी. यहां से जहानाबाद, गया होते हुए कोडरमा पहुंचने का समय 9:35 है. 10:33 में हजारीबाग, 11:35 में बरकाकाना, 12:20 में मेसरा, 13:00 बजे रांची और 13:20 बजे हटिया पहुंचेगी.


हटिया से वापसी में यह ट्रेन 15:55 बजे खुलेगी. 16:10 पर रांची पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद 16:15 में यहां से प्रस्थान करेगी. 16:35 बजे मेसरा, 17:30 बजे बरकाकाना, 18:30 बजे हजारीबाग, 19:23 बजे कोडरमा, 20:45 बजे गया पहुंचेगी. गया में 10 मिनट रुकने के बाद 20:55 पर प्रस्थान करेगी और 21:28 जहानाबाद एवं 22:10 पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सियासत में कई राज, यादवों में भी हिंदू देख रहे गिरिराज! पप्पू यादव से क्यों 'भिड़े' BJP के फायरब्रांड नेता?