(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi Meets BJP MPs: ब्रेकफास्ट पर बिहार और झारखंड के BJP सांसदों से मिले पीएम मोदी, जानिए क्या बात हुई?
PM Modi Meets BJP MPs: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रेकफास्ट पर बिहार और झारखंड के 24 सांसदों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ मुद्दों पर सांसदों से चर्चा की.
PM Narendra Modi Meets MPs': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को बिहार (Bihar News) और झारखंड (Jharkhand News) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसदों से मुलाकात की. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda), बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, निशिकांत दुबे समेत 24 से अधिक सांसद मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बिहार के सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने चार राज्यों में पार्टी की हालिया जीत के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री हमसे एक परिवार के अभिभावक की तरह मिलते हैं. वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपने सांसदों से अक्सर मिलते हैं."
जेपी नड्डा भी थे बैठक में मौजूद
प्रदीप सिंह ने कहा कि पीएम मोदी सभी राज्यों के सांसदों से एक-एक कर मुलाकात कर रहे हैं. बिहार के सांसद ने कहा, "सामान्य बैठक थी. हमने वहां नाश्ता किया और एक ग्रुप फोटो क्लिक की."
अररिया से सांसद प्रदीप सिंह ने कहा, "जब पार्टी के सांसद प्रधानमंत्री के साथ बैठक कर रहे हैं, तो राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी जरूरी है. हालांकि जेपी नड्डा ने बैठक में कुछ नहीं कहा." सिंह बताया कि सांसदों ने पीएम मोदी को अपना परिचय दिया और अनुभव साझा किए. बीजेपी सांसद ने कहा कि यह संक्षिप्त और शिष्टाचार मुलाकात थी.
गौरतलब है कि पीएम मोदी संसद सत्र के दौरान अलग-अलग राज्यों के सांसदों से मिलते हैं. इससे पहले बजट सत्र के पहले चरण के दौरान भी उन्होंने कई राज्यों के सांसदों से मुलाकात की थी. हाल ही में पीएम मोदी ने उत्तर पूर्व, उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के सांसदों के साथ संवाद स्थापित किया था.
यह भी पढ़ें: