PM Narendra Modi: पटना में पीएम मोदी का रोड शो, दो दिनों के लिए आ रहे बिहार, देखें पूरा कार्यक्रम
PM Modi Road Show Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना आएंगे. अगले दिन 13 मई को हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में वह जनसभा को संबोधित करेंगे.
![PM Narendra Modi: पटना में पीएम मोदी का रोड शो, दो दिनों के लिए आ रहे बिहार, देखें पूरा कार्यक्रम PM Narendra Modi Patna Road Show PM Modi Elections Campaigns in Muzaffarpur Chhapra Hajipur ANN PM Narendra Modi: पटना में पीएम मोदी का रोड शो, दो दिनों के लिए आ रहे बिहार, देखें पूरा कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/8079601ceb04434f64d6c13079d65dd31714123319946556_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi in Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी दौरा लगातार जारी है. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ एनडीए के सभी नेता 400 पार सीट पर जीत के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. इस बीच पीएम मोदी फिर दो दिनों के लिए बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 12 मई को पीएम मोदी पटना आएंगे. उनका रोड शो होगा. इस दौरान वह कई जगहों पर जाएंगे.
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 12 मई को पटना के बेली रोड स्थित आंबेडकर की प्रतिमा से पीएम मोदी का रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो कदमकुआं से ठाकुरबाड़ी और फिर बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान जेपी गोलंबर तक होगा. इसके बाद 12 मई को पीएम मोदी का रात्रि विश्राम पटना में ही होगा.
अगले दिन 13 मई को पीएम मोदी का कार्यक्रम पटना को छोड़कर अन्य जिलों में है. 13 मई की बात की जाए तो इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर अब तैयारी शुरू हो गई है.
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद हैं बीजेपी के प्रत्याशी
बता दें कि पीएम मोदी के रोड शो से पटना साहिब से बीजेपी के उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद को फायदा हो सकता है. हालांकि पटना साहिब बीजेपी का गढ़ माना जाता है. रविशंकर प्रसाद अपनी जीत को लेकर पहले से आश्वस्त हैं. 2019 में भी वह इस सीट से भारी बहुमत से जीते थे. इस बार के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें ही मौका दिया गया है.
एक जून को सातवें चरण में है पटना साहिब में मतदान
इस सीट से महागठबंधन ने कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को टिकट दिया है. पटना साहिब लोकसभा सीट पर एक जून को सातवें चरण में मतदान होना है. इस बार देखना होगा कि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कितनी जबरदस्त लड़ाई होती है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: तेजस्वी के विधानसभा क्षेत्र में यादव वोटर्स चिराग पासवान के पढ़ रहे कसीदे, क्या है माजरा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)