पटना: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraaj Padyatra)  के दौरान गोपालगंज में शनिवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने एक बड़ा खुलासा किया. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन-तीन बार लोगों को ठगा है. सबसे पहले 2015 में छोड़कर भागे फिर इसके बाद हमने 2019 में दो एमपी वाले जेडीयू (JDU) को 17 एमपी की सीट दिलवाई. बीजेपी (BJP) को बिना लड़े हुए 30 से घटाकर 17 कर दिया. उस समय पार्टी में हम दूसरे स्थान पर थे, पार्टी में ये तय हुआ था कि लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019)  के बाद हम बीजेपी का साथ छोड़ देंगे.


अभी लग रहा है मोदी की हवा है- प्रशांत किशोर


प्रशांत किशोर ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी जीत कर आ गए तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी की हवा है, अभी रुकिए बीजेपी में थोड़े दिन और रुका जाए. यह दूसरा धोखा था. तीसरा धोखा सीएए-एनआरसी को लेकर किया. पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं लेकिन पार्लियामेंट में जाकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में यानी सीएए-एनआरसी के पक्ष में जाकर वोट कर दिए. जनता से पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब आप ही लोग बताएं कि नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें?


'जरूर बीजेपी वाले पैसा दे रहे होंगे'


आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम इतना मजबूती से लड़ रहे हैं तो जरूर बीजेपी वाले पैसा दे रहे होंगे. हम मजबूती से अगर नहीं लड़ते तो आप ही कहते आदमी तो बहुत होशियार है लेकिन मजबूती से नहीं लड़ रहा है, तो हम वोट कैसे वोट दें? उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं पैसा कहां से आ रहा है? आपकी जो सरकार है चाचा-भतीजे की. बिहार जैसे गरीब राज्य में आधा-आधा इनके पास राज्य है. इस गरीब जनता और गरीब राज्य से लूट कर वो अपना काम चला रहे हैं 


'छह राज्यों में मेरी बनाई हुई सरकार है'


प्रशांत किशोर ने कहा  कि जबकि हमारे बनाए हुए एक दो नहीं बल्कि अभी छह राज्यों में सरकार हैं जिनको बनने में हमने कंधा लगाया है जिनको आगे वहां जीतना है तो हमारी मदद चाहिए. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में वे लोग सरकार चला रहे हैं, जिनके बनने में हमने कंधा लगाया है. खून-पसीना बहाया है. क्या हमको सौ गाड़ी और दो टेंट लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा?


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात