PM Modi Visit: बिहार में 27 जनवरी को PM मोदी का कार्यक्रम! चंपारण को देंगे कई सौगात, सूबे की राजनीति को देंगे नई हवा
PM Narendra Modi News: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तत्काल प्रधानमंत्री का प्रोग्राम पर होल्ड पर रखा गया है, कैंसिल नहीं हुआ है. जल्द ही कार्यक्रम की जानकारी मीडिया में दे दी जाएगी
मोतिहारी: देश के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 27 जनवरी को मोतिहारी आ रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए बीजेपी (BJP) के बिहार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ. संजय जायसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) ने शनिवार को बताया था कि 27 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम पश्चमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के पूर्वी चंपारण स्थित सुगौली विधानसभा क्षेत्र के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के ग्राउंड मैदान में आयोजित है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. वहीं, बीजेपी नेता ने रविवार को ये कहा कि अभी कार्यक्रम होल्ड पर है.
कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
संजय जायसवाल ने बताया कि रक्सौल से पिपराकोठी तक राष्ट्रीय राजमार्ग का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. छपवा से बेतिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन भी इसमें शामिल है. इसके साथ ही बेतिया को बाईपास की सौगात भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे. बेतिया पटना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे बेतिया से पटना की दूरी महज ढाई घंटे से कम में की जा सकेगी, बेतिया रेलवे स्टेशन और रक्सौल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है जिसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
कार्यक्रम कैंसिल नहीं हुआ है.
आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तत्काल प्रधानमंत्री का प्रोग्राम पर होल्ड पर रखा गया है, कैंसिल नहीं हुआ है. जल्द ही कार्यक्रम की जानकारी मीडिया में दे दी जाएगी. बता दें कि विगत दिनों में बीजेपी बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तिथि 13 जनवरी बताई थी. वहीं, शनिवार को प्रेस वार्ता कर 27 जनवरी को कार्यक्रम करने की बात कही थी, लेकिन रविवार को प्रेस वार्ता कर होल्ड पर रहने की जानकारी दी. हालांकि जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले में पीएम नरेंद्र मोदी का यह चौथा दौरा होगा. मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में तीन बार दौरा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: BJP Statement: क्या राहुल गांधी की सोच से समाजवादियों का करियर हो रहा है बर्बाद? सम्राट चौधरी ने तथ्यों के साथ समझाया