पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) को भारत रत्न (Bharat Ratna) दिए जाने की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके बेटे और जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) से बात की है. बुधवार (24 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रामनाथ ठाकुर ने कहा कि वह पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं. 36 साल लंबा इंतजार खत्म हुआ है. भारत रत्न मिलेगा. बहुत खुश हूं.


चुनाव में किसको मिलेगा लाभ?


रामनाथ ठाकुर ने बातचीत करते हुए खुशी जताई और कहा कि किसी सरकार ने यह नहीं किया था. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग में आज भी मेरे पिता बहुत लोकप्रिय हैं. इस सवाल पर कि आने वाले चुनाव में क्या इस पर किसी को लाभ मिलेगा? इस पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि चुनावी लाभ किसको मिलेगा या नहीं मिलेगा मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. 


'हर दल मनाता है मेरे पिता की जयंती'


आगे रामनाथ ठाकुर ने कहा कि असहाय, पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए मेरे पिता ने संघर्ष किया, इसलिए उनको जननायक कहा जाता है. जनता को तय करना है कि लोकसभा चुनाव में लाभ किसको मिलेगा. मेरे पिता की जयंती सब दल मनाते हैं. मेरे पिता की नीति, सिद्धांतों पर सभी दलों को भरोसा है. उनके दिखाए रास्ते पर सब चल रहे हैं.


आगे कहा कि जिन मूल्यों के लिए कर्पूरी ठाकुर आगे बढ़ रहे थे उन मूल्यों की पूर्ति भारत रत्न देकर मोदी सरकार ने अच्छा काम है. मेरे पिता ने बिहार में मैट्रिक तक पढ़ाई मुफ्त की दी. राज्य के सभी विभागों में हिंदी में काम करने को अनिवार्य बना दिया. बहुत काम ऐसे किए जिनको हमेशा याद रखा जाएगा.


बता दें पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का निधन 1988 में हो गया था, लेकिन इतने साल बाद भी वो बिहार के पिछड़े और अतिपिछड़े मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह अति पिछड़े वर्ग से थे. लोकसभा चुनाव से पहले भारत रत्न देने का निर्णय इसे पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Karpoori Thakur Bharat Ratna: आज लालू भी कर्पूरी ठाकुर को मान रहे 'गुरु', अब BJP ने याद दिलाई पुरानी बात