पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर 21 सितंबर, सोमवार को बिहार को सौगात देंगे. इस बार 14 हजार 258 करोड़ की सड़क योजना का शिलान्यास होगा. इस शिलान्यास में तीन महासेतु और चार सड़क परियोजनाएं हैं. गांधी सेतु और विक्रमशिला सेतु के समानांतर और फुलौत में चार लेन का पुल और रजौली-बख्तियारपुर, पूर्णिया-नरेनपुर और कन्हौली-रामनगर, आरा-मोहनिया के सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा.


पथ निर्माण मंत्री ने कही यह बात


इन योजनाओं को पूरा करने की अवधि दो से तीन वर्ष होगी. इस संबंध में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का कहना है कि बिहार के लिए घोषित सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज में सड़कों और पुलों के लिए 54 हजार 700 करोड़ का प्रवधान था. केन्द्र और राज्य सरकार की पहल पर कुछ योजनाएं शुरू हो चुकी हैं, तो कुछ पाइप लाइन में हैं.


इन योजनाओं से आवागमन होगा आसान


21 सितंबर को प्रधानमंत्री द्वारा जिन सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है, उनमें उत्तर से दक्षिण बिहार के आवागमन के लिए महात्मा गांधी सेतु के समानांतर एक किलोमीटर नए पुल का निर्माण किया जाएगा. एप्रोच रोड सहित साढ़े चौदह किलोमीटर इस पुल में चार लेन होंगें. भागलपुर में स्थित विक्रमशीला पुल के समानंतर 4.455 किलोमीटर लंबा चार लेन पुल और कोशी नदी में एनएच 106 वीरपुर-बिहपुर में 28.93 किलोमीटर एप्रोच सहित पुल का निर्माण होगा. इन पुल और सड़कों के बनने से अब सफर की दूरी घट जाएगी.


गांवों में इंटरनेट पहुंचाने की योजनाओं का करेंगें शुभारंभ


सोमवार को सड़क पुल योजनाओं के साथ प्रधानमंत्री 31 मार्च 2021 तक  बिहार के 45 हजार 945 गांवों को भारत नेट के ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने का भी शुभारंभ करेंगें. योजना है कि बिहार के सभी गांवों को केन्द्र सरकार  ऑप्टिकल फाइबर पहुंचा इंटरनेट से जोड़ेगी.भारत सरकार के संचार विभाग और सूचना प्रद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में इस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.


यह भी पढ़ें -



बिहार: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा- जनता से राय लेने के बाद बनेगा घोषणापत्र


चिराग का LJP परिवार के नाम इमोशनल पत्र, कहा- बड़े साहब के ठीक होने तक जनता का ख्याल रखें