Pm Modi Bihar Rally: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को बिहार में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो जिलों में आज चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार के अररिया में दोपहर 12.45 बजे रैली करेंगे जबकि दोपहर 2.45 बजे मुंगेर में मतदाताओं को संबोधित करेंगे. अररिया से बीजेपी ने प्रदीप कुमार सिंह को टिकट दिया है. जबकि मुंगेर से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
मुंगेर और अररिया में पीएम का कार्यक्रम
बता दें कि पीएम मोदी 22 दिन के अंदर आज चौथी बार बिहार पहुंच रहे हैं और यहां रैली संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मुंगेर और अररिया के लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के साथ चिराग पासवान भी रहेंगे. पीएम आज दोपहर 12:45 बजे फारबिसगंज लैंड करेंगे जबकी 01: 20 बजे वे उड़ान भरेंगे. इसके बाद वो मुंगेर में सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पीएम इससे पहले औरंगाबाद, पूर्णिया, नवादा, गया सहित 6 सीटों पर चुनाव प्रचार कर चुके हैं. वहीं, आज बिहार में पांच सीटों पर मतदान है.
पीएम मोदी ने मतदान को लेकर की अपील
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में एक्स पर पोस्ट कर मतदाताओं से वोट अवश्य करने का आग्रह करते हुए कहा, 'लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा. अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारी शक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं. आपका वोट आपकी आवाज है!' प्रधानमंत्री ने कहा, 'जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा'
ये भी पढे़ं: अजय निषाद के समर्थन में मुजफ्फरपुर पहुंचे मुकेश सहनी, BJP की बढ़ी टेंशन! सियासी दुश्मनी पर क्या कहा?